*ब्रेकिंग*
*सेंसर बोर्ड के बयान के बाद Emergency फ़िल्म के खिलाफ दायर PIL का हाईकोर्ट ने किया निपटारा*
*सेंसर बोर्ड ने कहा, अभी तक फिल्म को नही जारी किया गया है सेंसर सर्टिफिकेट*
कंगना रनौत की फिल्म Emergency के खिलाफ हाई कोर्ट में दायर की गई जनहित याचिका का आज हाई कोर्ट ने निपटारा कर दिया है।
आज सुबह इस फिल्म के खिलाफ दायर PIL पर जैसे ही सुनवाई शुरू हुई तो सेंसर बोर्ड की तरफ से हाई कोर्ट को बताया गया कि अभी तक इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने सर्टिफिकेट जारी नही किया है और जब तक सेंसर सर्टिफिकेट जारी नही किया जाता है, तब फिल्म रिलीज नही हो सकती।
इसके साथ ही सेंसर बोर्ड ने यह भी बताया की बोर्ड देश के सभी समुदायों और धर्म की भावनाओं पर गौर करने के बाद ही सर्टिफिकेट जारी करता है। जहां तक Emergency फ़िल्म का मामला है तो सेंसर हर तरह की शिकायत सुनने को तैयार है और याचिकाकर्ता को शिकायत उन्हे मिल चुकी है। सभी शिकायतों पर गौर कर ही सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
हाईकोर्ट ने सेंसर बोर्ड का पक्ष सुनने के बाद याचिकाकर्ता को कहा की अगर उनकी शिकायत पर कारवाई नहीं होती है तो वे दोबारा अपनी इस मांग को लेकर हाई कोर्ट आ सकते हैं।
बता दें की मोहाली के गुरिंदर सिंह और अन्य ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर इस फिल्म के रिलीज किया जाने पर रोक लगाने की मांग की थी और कहा था की इस फिल्म में सिख समुदाय को सही तरीके से पेश नहीं किया गया है, इसलिए इस फिल्म पर रोक लगाई जाए।