मोहाली 20 अक्टूबर ( )
पंजाब सरकार खेलों को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए ब्लॉक, जिला और राज्य स्तर पर ‘खेड्डां वतन पंजाब दीयां’ का आयोजन कर रही है। अंडर-14 आयु वर्ग के अंतर्गत गुरुकुल स्कूल जीरकपुर में छठी कक्षा की मेधावी छात्रा इनायत शर्मा (11 वर्ष) ने लाअन टेनिस में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता। राज्य स्तरीय लॉन टेनिस में स्वर्ण पदक जीतने वाली इनायत शर्मा ने कहा कि उन्होंने इस उपलब्धि के लिए उन्हें प्रोत्साहित करने का श्रेय उनके कोच, शिक्षकों, स्कूल प्रमुख और माता-पिता को जाता है।
इनायत शर्मा ने अंडर-14 टीम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में फरीदकोट को, सेमीफाइनल में अमृतसर और फाइनल में जिला पटियाला को हराकर स्वर्ण पदक जीता। इसके अलावा प्रियांशी और रिया ने भी अपनी-अपनी कैटेगरी के इवेंट में पहला स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। गौरतलब है कि यह राज्य स्तरीय गोल्ड मेडल और सर्टिफिकेट नेशनल ग्रेड के बराबर है और इन सर्टिफिकेट्स को पंजाब का खेल विभाग भी ग्रेड देगा। मनीष टाक टेनिस कोच और शमन कुमार टीम मैनेजर ने लॉन टेनिस इवेंट को सफलतापूर्वक आयोजित करने में बहुमूल्य योगदान दिया।