हिमाचल प्रदेश

ग्राम पंचायत विकास के लिए पंचायतें थीम पर आधारित कार्य करें चयनित – एडीसी

जिला स्तरीय ग्राम पंचायत विकास योजना की बैठक आयोजित

ऊना, 23 दिसम्बर – ग्राम पंचायत विकास योजना की जिला स्तरीय बैठक शुक्रवार को जिला परिषद हाॅल में आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त डाॅ अमित कुमार शर्मा ने की। उन्होंने अधिकारियों को वर्ष 2023-24 के लिए पंचायतों द्वारा थीम आधारित ग्राम पंचायत विकास योजना के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधान संबंधित पंचायतों में समस्याओं की पहचान कर उनके निवारण हेतू लक्ष्य निर्धारित करें। उन्होंने कहा कि निर्धारित लक्ष्यों में स्वास्थ्य, पोषण, स्वच्छता, शिक्षा, उद्योग व रोजगार, कौशल निर्माण, कृषि और सम्बद्ध, जल उपलब्धता, बुनियादी सुविधाएं, लड़कियों और महिलाओं से संबंधित समस्याएं, अनुसूचित जाति व जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, बुजुर्ग व विकलांग व्यक्तियों से संबंधित समस्याओं में से कोई तीन थीमों का चयन करके उन पर कार्य करने का लक्ष्य निर्धारित करें और  थीम पर कार्य करने वाले फं्रट लाईन वर्कर की भी सूची सांझा करें तथा विशेष ग्राम सभा में योजना का अनुमोदन करना सुनिश्चित करें।
जिला पंचायत अधिकारी श्रवण कुमार ने विभागीय योजनाओं बारे विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्वस्थ गांव के लिए 200 पंचायतें, चाईल्ड फ्रैंडली के लिए 126 तथा पानी की उपलब्धता के लिए 101 पंचायतों ने संकल्प लिया है।
इस अवसर पर उप निदेशक हायर एजुकेशन जनक राज, सीएमओ डाॅ मंजू बहल, डीएफएससी राजीव शर्मा, उप निदेशक पशु पालन विभाग डाॅ जय सिंह सेन,  उप निदेशक कृषि कुलभूषण धीमान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
 
सुशासन सप्ताह के तहत टिहरा में विशेष शिविर आयोजित
ऊना, 23 दिसम्बर – सुशासन सप्ताह के तहत शुक्रवार को बंगाणा उपमंडल की टिहरा पंचायत में एसडीएम बंगाणा योगराज धीमान की अध्यक्षता में प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिविर में टिहरा पंचायत के लोगों द्वारा 25 समस्याएं आई जिसमें से 12 का मौके पर ही निवारण किया गया तथा शेष को संबंधित विभागों के अधिकारियों को जल्द से जल्द से हल करने के निर्देश दिए। इसी कड़ी में तीसरा विशेष शिविर 24 दिसम्बर को जोल पंचायत में आयोजित होगा।
इस अवसर पर बंगाणा विधानसभा के नव निर्वाचित विधायक भी उपस्थित रहें। उन्होंने कहा कि कुटलैहड़ विधानसभा में बिजली, पानी व सड़क जैसी समस्याओं का ब्यौरा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को तुरंत लोगों के लंबित पडे़ मामलों को यथाशीघ्र निपटाने के निर्देश दिए।
इस मौके पर कांग्रेस ब्लाॅक समिति के अध्यक्ष राम आसरा, ब्लाॅक कांग्रेस के उपाध्यक्ष रणजीत सिंह, टिहरा की प्रधान सुनीता कुमारी, पूर्व प्रधान अजय कुमार शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!