पंजाब
प्रताप सिंह बाजवा की याचिका पर हाईकोर्ट की डबल बेंच करेगी बुधवार को सुनवाई
पंजाब विधान सभा में लीडर ऑफ अपोजिशन और सीनियर कांग्रेसी नेता प्रताप सिंह बाजवा ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर आरोप लगाया है को विधान सभा सत्र के दौरान सिर्फ सत्तारूढ़ पार्टी और उनके नेताओं को ही विधान सभा से की जा रही टेलीकास्ट में तवज्जो दी जाती है। लेकिन विपक्ष के नेतायों को दिखाया ही नहीं जाता, जब विपक्ष के नेता बोलते हैं तो कैमरा उन पर नही होता। इस तरह से उन्हे कवरेज ही नही मिलती है।
इसको लेकर उन्होंने विधान सभा स्पीकर को शिकायत भी दी थी, जिस पर कोई कारवाई ही नही हुई। अब हार कर बाजवा ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर मांग की है की हाईकोर्ट निर्देश जारी करे की विधान सभा सत्र के समय सभी को बराबर कवरेज दी जाए।
हाईकोर्ट की डबल बेंच बुधवार को बाजवा की इस याचिका पर सुनवाई करेगी।