हिमाचल प्रदेश

बारिश से प्रभावित लोगों को प्रदान की 3.2 लाख की आर्थिक सहायता

ऊना, 10 जुलाई – गत 48 घंटों के दौरान जिला में हुए भारी बारिश के चलते जिला भर में काफी नुकसान हुआ है। आपदा की इस स्थिति में प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन पुरी मुस्तैदी के साथ कार्य कर रहा है। जिला के समस्त एसडीएम और राजस्व विभाग के अधिकारियों व फील्ड कर्मचारियों द्वारा प्रभावितों से संपर्क करके उन्हें राहत सामग्री प्रदान की जा रही है। इस बारे जानकारी देते हुए उपायुक्त, ऊना राघव शर्मा ने बताया कि सभी एसडीएम और राजस्व विभाग की टीमों द्वारा विभिन्न उपमंडलों में अब तक प्रभावितों को 3.2 लाख रूपये की सहायता प्रदान की जा चुकी है। इसके अलावा जरूरतमंदों को तरपाल, दवाईयों सहित अन्य राहत सामग्री भी उपलब्ध करवाई जा रही है।
डीसी राघव शर्मा ने बताया कि एसडीएम और राजस्व अधिकारी संबंधित क्षेत्रों में लगातार बचाव व राहत कार्यांे में लगे हुए हैं ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। इसके अलावा जिला के जिन स्थानों पर जल भराव की स्थिति बन रही है, प्रशासन द्वारा वहां से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन संकट की इस घड़ी में लोगों के साथ है। लोगों की सुरक्षा करना ही प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने जिलावासियों से आग्रह किया है कि भारी वर्षा के दृष्टिगत अनावश्यक रुप से घरों से बाहर न निकलें और सुरक्षित स्थानों पर रहें। किसी प्रकार की आपात स्थिति में तुरंत जिला आपदा प्रबंधन के टाॅल फ्री नंबर 1077 पर सूचित करें। इसके अलावा आपदा प्रबंधन की उपमंडल स्तरीय टीमों से भी संपर्क किया जा सकता है।
-0-

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!