पंजाब
कैप्टन अमरेंद्र और महारानी परनीत कौर को गहरा सदमा, परनीत कौर की माता का निधन
चंडीगढ 13 दिसंबर () पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह की सास और मैंबर पारलीमेंट महारानी परनीत कौर की माता श्रीमती संतिदर कौर आज अकाल चलाणा कर गये है। उनका अंतिम संस्कार चंडीगढ सैक्टर 25 मे दोपहर 12.30 बजे किया जाएगा।