सुबह होने से पहले से लेकर देर रात तक जारी रहती है illegal mining
पठानकोट और गुरदासपुर की illegal mining पर BSF ने दी हाईकोर्ट को जानकारी
पठानकोट और गुरदासपुर में चल रही illegal mining को हाईकोर्ट पहले ही राष्ट्रिय सुरक्षा के लिए खतरा बता चूका है और अब BSF ने हाईकोर्ट को बताया है कि यहां सुबह होने से पहले ही illegal mining शुरू हो जाती है, जो देर रात तक चलती है तो कई बार तो पूरी रात mining होती है जिसमे कई बार तो सैंकड़ों मजदूरों को लगाया जाता है।
इस जानकारी पर हाईकोर्ट ने कहा कि पिछले दिनों पाकिस्तान की तरफ से कई Drones की घुसपैठ हुई है और इनके जरिए हथियार और ड्रग्स गिराए जाने की सम्भावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। हाईकोर्ट पहले ही कह चूका है कि इंटरनेशनल बॉर्डर के पास चल रही illegal mining से यहां बड़े-बड़े गद्दे हो गए हैं, जिनका इस्तेमाल आतंकवादी और घुसपैठिये कर सकते हैं, जो देश की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है।
हाईकोर्ट इस केस में पंजाब सरकार से जवाब तलबी कर चुका है, लेकिन पंजाब सरकार हाईकोर्ट में अपना जो जवाब दाखिल किया है उससे हाईकोर्ट बिलकुल भी संतुष्ट नहीं था, हाईकोर्ट ने कहा कि पंजाब सरकार के जवाब में कहीं भी इसका जिक्र तक नहीं है कि पठानकोट और गुरदासपुर में illegal mining चल रही है या अब बंद हो चुकी है। इसलिए हाईकोर्ट ने अब पंजाब सरकार को दोबारा अपना जवाब दाखिल करने के आदेश दे दिए हैं।