Breaking: फिर हाईकोर्ट पहुंचा चंडीगढ़ नगर निगम मेयर चुनाव का विवाद, हाईकोर्ट कल करेगा सुनवाई
चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर का विवाद एक बार फिर हाईकोर्ट पहुंच गया है।
आज चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव हुए थे। लेकिन सुबह मेयर के चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के 20 में से 8 वोट इनवेलिड करार दे दिए गए, जिसके चलते भाजपा का उम्मीदवार मेयर पर पर चुन लिया गया।
इसी के खिलाफ अब कांग्रेस और आम आदमी पार्टी गठजोड़ के उम्मीदवार कुलदीप कुमार ने तत्काल हाईकोर्ट से गुहार लगाते हुए कहा की यह चुनाव गलत है, उनके 8 वोट इनवेलिड करार दे दिए गए और इसका कोई कारण तक नही बताया गया, कुलदीप कुमार की तरफ से सीनियर एडवोकेट गुरमिंदर सिंह ने दोपहर सवा दो बजे हाईकोर्ट से आग्रह किया की उनकी इस याचिका पर तत्काल सुनवाई की जाए और इस चुनाव का रिकॉर्ड सील किया जाए, यह सीधे तौर पर लोकतंत्र ही हत्या है।
लेकिन हाईकोर्ट ने आज इस याचिका पर सुनवाई करने से इंकार कर दिया और कल सुबह इस याचिका पर सुनवाई किया जाना तय कर दिया है।