Breaking :सुप्रीम कोर्ट के बाद अब हाईकोर्ट से भी मिली पूर्व एआईजी राज जीत हुंदल को राहत
NDPS केस के बाद अब भ्रष्टाचार और आय से अधिक सम्पत्ति मामले में हाईकोर्ट ने दी अंतरिम जमानत
ड्रग रैकेट में शामिल होने के आरोपी पूर्व एआईजी राज जीत सिंह हुंदल को सुप्रीम कोर्ट ने अभी शुक्रवार को ही एनडीपीएस केस में अंतरिम जमानत दी थी।
वहीं आज राजजीत हुंडल को हाईकोर्ट ने भ्रष्टाचार और आय से अधिक सम्पत्ति मामले में भी अंतरिम जमानत देते हुए पंजाब सरकार को नोटिस जारी कर दिया है।
राज जीत हुंदल के खिलाफ विजिलेंस ने मोहाली में अप्रैल महीने में भ्रष्टाचार और आय से अधिक सम्पत्ति मामले में FIR दर्ज की थी।
हाईकोर्ट द्वारा खोली गई ड्रग रिपोर्ट्स में राज जीत हुंदल का नाम सामने आने के बाद पंजाब सरकार ने उन्हें एनडीपीएस केस में नामजद कर बर्खास्त कर दिया था, साथ ही उनके खिलाफ विजिलेंस ने भी FIR दर्ज कर दी थी। अब इन दोनो ही केसों में राज जीत हुंदल को अंतरिम जमानत मिल चुकी है और उन्हे दोनो केस की जांच में शामिल होने के आदेश दे दिए हैं।