पंजाब
*भारत भूषण आशु को नहीं मिली रेगुलर बेल, दूसरे मामले की सुनवाई स्थगित*
पंजाब के पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु के खिलाफ 16 अगस्त को दर्ज एफआईआर में हाईकोर्ट ने आज रेगुलर बेल को ख़ारिज कर दिया है, वहीं इसी केस में उनके खिलाफ 22 सितंबर को जो विजिलेंस ने एफआईआर दर्ज की है, उसमे भी उन्हें फ़िलहाल कोई राहत न देते हुए सुनवाई 9 नवंबर तक स्थगित कर दी है।
भारत भूषण आशु के खिलाफ दर्ज भ्रष्टाचार मामले में 16 अगस्त को विजिलेंस ने एफआईआर दर्ज कर उन्हें 22 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था, इस मामले में आशु ने ट्रायल कोर्ट से जमानत ख़ारिज होने के बाद उन्होंने हाईकोर्ट से जमानत मांगी थी। जिसे आज हाई कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया है, वहीं आशु के खिलाफ विजिलेंस ने 22 सितंबर को एक और एफआईआर दर्ज कर दी थी, जिसे रद्द करने की अब आशु ने हाईकोर्ट से मांग की है।