बनवारीलाल पुरोहित द्वारा गुरु गोबिन्द सिंह जी के प्रकाश पर्व पर लोगों को हार्दिक बधाई
चंडीगढ़, 28 दिसंबरः पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक श्री बनवारीलाल पुरोहित ने श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी के प्रकाश पर्व पर जारी अपने एक संदेश में लोगों से महान गुरु जी द्वारा दर्शाए गए आदर्शों और निर्धारित लक्ष्यों के प्रति स्वयं को पुनः समर्पित करने तथा मानवतावाद व धर्मनिरपेक्षता के मूल्यों पर आधारित एक सामंजस्यपूर्ण समाज के निर्माण हेतु काम करने का आह्वान किया।
राज्यपाल ने कहा कि श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी एक संत योद्धा थे, जो सत्य, सदाचार और वैश्विक बंधुत्व के गुणों के प्रतीक थे। वह एक ऐसे महान योद्धा थे जिन्होंने उस समय के शासकों के सामाजिक अन्याय और अत्याचार के खिलाफ धर्मयुद्ध चलाया। मानवीय और धर्मनिरपेक्ष मूल्यों की रक्षा की खातिर अपने चार पुत्रों, पिता और माता जी को कुर्बान करने वाले श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी द्वारा किया गया बलिदान मानव जाति के इतिहास में दुर्लभ है।
राज्यपाल ने लोगों से दसवें गुरु जी की बहुमूल्य विरासत का पालन करते हुए एक स्वस्थ और सामंजस्यपूर्ण समाज के निर्माण हेतु प्रयास करने तथा बिना किसी जात-पात या धर्मिक भेदभाव के इस अवसर को मनाने की अपील की।