पंजाब

जिन अध्यापकों ने पहले चरण के तबादलों अधीन स्टेशन की चयन प्रक्रिया में भाग नहीं लिया, को तबादलों के लिए खाली पदों के विरुद्ध अप्लाई करने का दिया गया है अवसर

 

अध्यापकों से दूसरे चरण की तबादलों के लिए 7 तक आवेदनों की माँग

चंडीगढ़, 6 अप्रैलः

पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग ने तबादला करवाने के इच्छुक अध्यापकों से दूसरे चरण में तबादलों के लिए आवेदनों की मांग की है। यह आवेदन 7 अप्रैल तक मचनदरंइेबीववसचवतजंस पर इम्पलॉई लॉगइन आई डी पर लॉगइन करके किया जा सकता है।

इसकी जानकारी देते हुए आज यहाँ स्कूल शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि पहले चरण के तबादलों के नतीजे के तौर पर कई स्कूलों में अध्यापकों के विभिन्न काडरों के पद खाली हुए हैं। इस कारण विभाग की तरफ से दूसरे चरण के तबादलों के लिए समस्त अध्यापकों से आवेदनों की माँग की गई हैं जिनकी बदली पहले चरण में नहीं हुई या जिन्होंने बदली होने के बाद अपना तबादला रद्द करवा लिया है। प्रवक्ता के अनुसार जिन अध्यापकों ने पहले चरण के तबादलों अधीन स्टेशन की चयन प्रक्रिया में भाग नहीं लिया, को तबादलों के लिए खाली पदों के विरुद्ध अप्लाई करने का अवसर दिया गया है। जो अध्यापक आपसी बदली करवाना चाहते हैं, वह भी इस दूसरे चरण के दौरान अपना आवेदन ऑनलाईन दे सकते हैं।

प्रवक्ता के अनुसार तबादलां के लिए आवेदन केवल ऑनलाईन ही स्वीकार किये जायेंगे और केवल विभाग की वैबसाईट पर प्रकाशित पदों की सूची अनुसार ही अप्लाई किया जा सकेगा।

Applications invited from teachers for second round transfers

 

Chandigarh, April 6

 

 

 

The Punjab School Education Department has invited the application from school teachers for the second round of transfers. This request can be made on epunjabschoolportal by April 7.

 

 

 

Disclosing this here today a spokesperson of the school education department said that as a result of the first round of transfers, various cadre posts of teachers have become vacant in many schools. Therefore, the department has invited applications for the second round of transfers from all the teachers who have not been transferred in the first round or who have got canceled their transfer after. According to the spokesperson, the teachers who did not participate in the selection process of the station under the first round of transfers have also been invited to apply against the vacant vacancies for transfers. Teachers who want mutual transfer can also apply online during this second round.

 

 

 

According to the spokesperson, the transfer request would be accepted online only and a teacher can apply only as per the list of vacant vacancies published on the website of the department.

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!