पंजाब

पंजाब शिक्षा क्रांति को बल देने के लिए मान सरकार ने लिया बड़ा फ़ैसला

JEE/NEET और CLAT जैसी प्रतियोगिताओं की परीक्षाओं के लिए मुफ़्त में आवासीय कोचिंग का आरंभ किया जाएगा

*पंजाब शिक्षा क्रांति को बल देने के लिए मान सरकार ने लिया बड़ा फ़ैस

*चुनाव प्रचार के तुरंत बाद एक्शन मोड में लौटी मान सरका

 

*6 जून को लुधियाना के रेजिडेंशियल स्कूल फॉर मेरिटोरियस स्टूडेंट्स में होगी इस कोचिंग की शुरुआत

*पंजाब के कुल 23 ज़िलों के 750 बच्चे इस आवासीय कोचिंग में भाग ले रहे हैं।

*कुल 750 विद्यार्थियों में से 350 विद्यार्थी JEE की, 250 विद्यार्थी NEET की और 150 विद्यार्थी CLAT जैसी प्रोफेशनल परीक्षाओं की मुफ़्त में तैयारी करेंगे।

*फिजिक्सवाला, अवंति और DIAS अकादमी जैसी बड़े संस्थाओं के शिक्षक देंगे सरकारी स्कूल के बच्चों को मुफ़्त में कोचिंग ।

*ग़रीब बच्चों के सपनों को पंख देने की दिशा में उठाया बड़ा कदम ।

*कोचिंग का पहला लाभ पंजाब के ग़रीब एवं पिछड़े बच्चों को मिलेगा।

*गर्मियों की छुट्टियों में सरकारी स्कूल के बच्चों को इस आवासीय कोचिंग के माध्यम से देश के टॉप कॉलेजों के लिए किया जा रहा तैयार।

*परीक्षा उत्तीर्ण करने के साथ-साथ कॉन्फिडेंस बिल्डिंग पर भी ध्यान देना इस आवासीय कोचिंग की प्राथमिकता है।

*सरकारी स्कूल के बच्चों को इन प्रोफ़ेशन परीक्षाओं के लिए मनोवैज्ञानिक रूप से तैयार करने पे भी दिया जाएगा भारी ज़ोर।

*प्राइवेट कोचिंग की महँगी फ़ीसों से अब मिलेगी सरकारी स्कूलों के अभिभावकों को राहत ।

*पिछले साल शीतकालीन शिविर के माध्यम से इसी परियोजना के तहत बच्चों को मुफ़्त एवं आवासीय कोचिंग देने की शुरुआत की गई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!