पंजाब
ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से ड्रग्स और हथियारों की तस्करी के आरोपी को नहीं मिली जमानत
पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए ड्रग्स और हथियारों की तस्करी करने वाले गैंग के एक आरोपी की अग्रिम जमानत की याचिका हाईकोर्ट ने ख़ारिज कर दी है।
बड़े ही शातिर तरीके से यह गैंग अपना काम करता था। पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर के अनुसार उन्हें इसकी सुचना मिली थी और पुलिस द्वारा गिरफ्तार एक आरोपी ने बताया कि वह इंटरनेट के जरिए पाकिस्तान में बात करते थे और फिर ड्रोन के जरिए ड्रग्स और हथियार मंगवाए जाते थे। यह गैंग ड्रग्स और हथियार यहां पहुंचने के बाद इसे पंजाब में कई जगहों पर भेज देते थे। इसी आरोपी के बयान पर याची को नामजद किया गया था। याची ने इस मामले में अग्रिम जमानत मांगी थी। हाईकोर्ट ने कहा कि बड़ा संगीन मामला है, चाहे याची का नाम गिरफ्तार आरोपी के बयान के बाद ही सामने आया है, लेकिन यह आरोप संगीन हैं इसलिए उसे जमानत नहीं दी जा सकती है।