पंजाब
किसान आंदोलन के दौरान कल एक किसान की मृत्यु की न्यायिक जांच की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर
हाईकोर्ट ने किसान आंदोलन को लेकर पहले से दायर याचिकाओं के साथ सुनवाई किए जाने के दिए आदेश
बीते कल बुधवार को किसान आंदोलन के दौरान खनौरी बॉर्डर पर एक किसान की गोली लगने से हुई मौत के मामले की हाई कोर्ट के किसी रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में न्यायिक जांच की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी गई है और इस याचिका पर जल्द जल्द सुनवाई करने का हाईकोर्ट से आग्रह किया गया, हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस की बेंच के सामने इस याचिका पर सुनवाई किए जाने की आज मांग की गई। हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता को कहा की किसान आंदोलन को लेकर हाईकोर्ट में पहले से दो PIL पर सुनवाई चल रही है, इस याचिका पर इन्ही PIL के साथ 29 सुनवाई की जायेगी।
इस मांग को लेकर एडवोकेट हरिंदर सिंह ईशर ने यह अर्जी दायर की है और कहा है की कल खनौरी बॉर्डर पर एक किसान की गोली लगने से मौत हो गई हैं, यह बड़ा ही गंभीर मामला है इसलिए इसकी जांच हाईकोर्ट के किसी रिटायर्ड जज द्वारा करवाई जाए और साथ ही शंभू और खनौरी बॉर्डर पर पिछले कई दिनों से हरियाणा पुलिस प्रदर्शनकारियों पर अश्रु गैस और पेलट गन का इस्तेमाल कर रही है, उसका रिकॉर्ड भी मांगा जाए।