चंडीगढ़, 3 सितंबर: सैक्टर-36 थाने की पुलिस ने 24 साल की एक युवती को सैक्टर-43 बस स्टैंड की पिछली साइड से 13.42 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई युवती की पहचान सैक्टर-52 के मकान नंबर-1288 निवासी निशू के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट-21 के तहत केस दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश का उसका दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है।
एसएचओ-36 ओमप्रकाश की सुपरविजन में पुलस टीम 1 सितंबर को सैक्टर-43 बस स्टैंड की पिछली साइड टी-प्वांइट के पास गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने शक के आधार पर जब उक्त युवती को रोका, तो उसने अपना नीले रंग का पर्स फैंक दिया। पुलिस ने जब पर्स चैक किया तो उसमें से 13.42 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस उसे थाने ले गई, जहां उसके खिलाफ केस रजिस्टर्ड किया गया। पुलिस के अनुसार वह यहां पर किसी को सप्लाई करने आई थी, लेकिन जब तक वह दे पाती, उससे पहले ही पुलिस ने उसे धर दबोचा। आरोपी निशू का पिछला क्रिमिनल बैकराउंड भी सामने आया है जिसमें उस पर 23 सितंबर-2019 को मलोया थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था। उस समय उसके पास 24 नशीले इंजैक्शन बरामद हुए थे।