केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडे ने किसानो को एक बार फिर बातचीत का न्योता दिया
हरियाणा पुलिस ने संभु बॉर्डर पर छोड़े आंसू गैस के गोले
किसानो की और दिल्ली कूच की तैयारी की बीच हरियाणा पुलिस ने संभु बॉर्डर पर आंसू गैस के गोले छोड़े गए है पुलिस की और से ड्रोन के जरिए अंशु गैस के गोले छोड़े है । इस समय संभु बॉर्डर पर हालत तनाव पूर्ण बने हुए है । किसानो के दिल्ली की तरफ कूच किया तो पुलिस ने उनको रोकने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ दिया है । किसान दिल्ली की तरफ कूच कर रहे हैं इनको रोकने के लिए हरियाणा पुलिस आंसू गैस के गोले का इस्तेमाल कर रहा है ।
केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडे ने किसानो को एक बार फिर बातचीत का न्योता दिया है । केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडे ने कहा है कि सरकार चौथे दौर के बाद पांचवें दौर में सभी मुद्दे जैसे की MSP की माँग, crop diversification, पराली का विषय, FIR पर बातचीत के लिए तैयार है। केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडे ने कहा है कि मैं दोबारा किसान नेताओं को चर्चा के लिए आमंत्रित करता हूँ। हमें शांति बनाये रखना जरूरी है। किसान नेताओ ने किसानो को अपील की है कि वह शांति बनाई रखे वह सरकार से बात करने जा रहे हैं ।
किसान दिल्ली जाने के लिए अडिंग है जबकि पुलिस ने भी सख्त सुरक्षा प्रबंध किये हुए है आज शाम को फिर किसानो की सरकार से बातचीत हूँ सकती है । केंद्र सरकार की किसानो के साथ पहली मीटिंग 8 फरवरी फिर 12 फरवरी , फिर 15 फरवरी को मीटिंग हुई जिस के बाद 18 फरवरी को मीटिंग हुई थी । किसान अब चाहते है के कर्ज माफ़ी के मुद्दे पर चर्चा हो , किसान कहते है के हम बातचीत से पीछे नहीं हटेंगे । केंद्र की और से बातचीत का न्योता मिलने के बाद फ़िलहाल किसानो ने दिल्ली कूच को रोक दिया है ।