Budget 2024 : बजट में नौकरी पेशा लोगो को कोई राहत नहीं
पेंशनर्स को भी कोई बड़ी राहत नहीं दी गई
नरेंद्र मोदी सरकार ने आज दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट पेश किया है । वित्त और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्री निर्मला सीतारण ने अपने इस बजट ने नौकरी पेशा लोगो को निराश किया है । इस बजट में नौकरी पेशा लोगो को कोई राहत नहीं दी गयी है । बजट में टैक्स स्लैब में कोई तबदीली नहीं की गयी है और पुराणी टैक्स विवस्था ही लागू रहेगी । इस बजट ने कोई बड़ी घोषणा नहीं की गई है।
इस के इलावा पेंशनर्स को भी कोई बड़ी राहत नहीं दी गई है। कई राज्यों में पुराणी पेंशन स्कीम लागू करने की मांग उठ रही है उसको लेकर भी कोई बात नहीं की गयी है । बजट किसान सम्मान निधि स्कीम में कोई तबदीली नहीं की गयी है ।
इस के इलावा बजट काफी साधारण बजट था । बजट में किसानो की बात की गई है । इस बजट को लोक सभा चुनाव से पहले मोदी सरकार का बजट 2024 पेश किया गया है । इस बजट में वित्त मंत्री ने कहा कि देश को 2047 तक विकसित देश बनाएगे, ग्रामीण क्षेत्रों में आमदन बड़ी है । वित्त मंत्री ने कहा कि भृष्टाचार और भाई भतीजावाद को ख़त्म किया है और 25 करोड़ लोगो को गरीबी से बाहर निकाला है ।
वित्त मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने तीन तलाक ख़तम किया है । उन्हों ने कहा कि 5 वर्ष में 2 करोड़ घर देने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने घोषणा की कि कराए पर रहने वालो लोगो को अपना मकान दिलाएगें । इस के इलावा बजट में 3 करोड़ महिलाओ को लखपती दीदी बनाएगे की घोषणा की गई है । इस बजट में महिलाओ व् मध्यम दर्ज के लोगो को लुभाने की कोशिश की गई है । बजट के बाद बाजार ने कोई तबदीली नहीं आई है लेकिन सरकार ने बजट ने बाजार से कर्ज कम लेने का लक्ष्य रखा है