नितीश कुमार का अस्तीफा , बनेगे NDA की सरकार का हिस्सा
गठबंधन कांग्रेस की बजह से टूट रहा है : जे डी यू
लोक सभा चुनाव ने पहले बिहार ने बड़ा खेला हो गया है नितीश कुमार ने फिर ने NDA के साथ आ गए है। नितीश कुमार ने मुख़्यमंत्री के पद से अस्तीफा दे दिया है । नितीश कुमार आज शाम को वह फिर से भाजपा के साथ मिल कर सरकार बनाएगे । नितीश कुमार ने कहा के हमने अपना अस्तीफा गवर्नर को सोप दिया है । नितीश कुमार ने कहा कुछ ठीक नहीं चल रहा था , चारो तरफ से आवाज आ रही थी । उन्होंने कहा के डेढ़ साल पहले जो गठबंधन बना था, अब फिर से नितीश कुमार NDA जा हिस्सा होंगे ।
कांग्रेस के प्रधान खड़गे के और से नितीश कुमार को फ़ोन किया गया है । लेकिन नितीश कुमार फ़ोन नहीं उठा रहे है । नितीश कुमार एक बार फिर आज शाम 4 वजे मुख़्यमंत्री के तौर पर सपथ लेंगे । जे डी यू के नेता के सी तियागी ने कहा कि मैं अखिलेश यादव के उस बयान से सहमित हु के पहले उमीदवारो के फैसला होना चाहिए था । उन्होंने कहा के नितीश कुमार जो इंडिया ग्रुप का नेता थे। उसने अपने आप को इंडिया ग्रुप से अलग कर लिया है और NDA ग्रुप में शामिल हो गए है ।
नितीश कुमार के चलते इंडिया गठबंधन बना था लेकिन कांग्रेस ने धोखा दिया है । गठबंधन कांग्रेस की बजह से टूट रहा है । उन्होंने कहा के कांग्रेस का गठबंधन न टी एम् सी होगा न ही अखिलेश से होगा ।