– रायसर पहुँच नेशनल एससी कमीशन के चेयरमैन विजय सांपला ने किया मौके का मुआयना
- पीड़ित परिवार से मिल सुनी पूरी आपबीती
– जयपुर के संभागीय आयुक्त, आईजीपी रेंज, एसपी ग्रामीण व अन्य अधिकारी रहे उपस्थित
चंडीगढ़ , 20 अगस्त
जयपुर के निकट रायसर में दलित महिला को ज़िंदा जलाए जाने की घटना कि जानकारी समाचार पत्रों, टीवी चेनलों एवं सोशल मीडिया के माध्यम से मिलने उपरांत उसका कड़ा संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय अनुसूचित जाती आयोग के चेयरमैन विजय सांपला आज स्वयं रायसर पहुँच मौके का दौरा किया और पीड़ित के परिवार वालों से मिले |
मृतका के पती तारा चंद ने सांपला को सारी घटना और उसके लिए दोषी लोगों के विषय में विस्तार से बताया | पुलिस एवं प्रशासन के विषय में भी सांपला को अवगत करवाया | मृतका के जेठ सुरेश ने भी सांपला से अपना दुख सांझा किया | सांपला ने पीड़ित परिवार को स्पष्ट कहा कि वे सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी दोषी बचे ना और अगर कोई सरकारी अधिकारी यां पुलिस वाला उन्हे बचाने कि कोशिश करेगा तो वह कड़ी सज़ा पाएगा |
संभागीय आयुक्त जयपुर विकास भाले, आईजीपी जयपुर रेंज उमेश चंद दत्ता, एसपी जयपुर ग्रामीण मनीष अग्रवाल के साथ अन्य उपस्थित सरकारी अधिकारियों ने सांपला को अब तक कि गई कारवाई कि जानकारी दी | सांपला ने स्पष्ट कर दिया कि अगर दोषियों के खिलाफ कारवाई में कोई सुस्ती कि गई तो वे सखत कारवाई करने में देरी नहीं करेंगे |
इस उपरांत सांपला ने जयपुर के सर्किट हाउस में सरकारी अधिकारियों कि विस्तृत बैठक ली, उनके द्वारा कि गई कारवाई कि जानकारी ली, कारवाई कि रिपोर्टें देखी और जरूरी आदेश दिए |