हिमाचल प्रदेश

नंगड़ा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए 5 कनाल भूमि हस्तांतरितः सत्ती 

ऊना, 16 सितंबरः छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज कहा कि ऊना सदर विस क्षेत्र के तहत नंगड़ा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण के लिए आवश्यक 5 कनाल भूमि स्वास्थ्य विभाग के नाम पर हस्तांतरित कर दी गई है। उन्होंने कहा कि नंगड़ा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण से क्षेत्र के निवासियों को लाभ मिलेगा। 
सत्ती ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र क्षेत्र की मांग थी, जिसे प्रदेश सरकार पूरा करने जा रही है। उन्होंने कहा कि पिछले लगभग पांच वर्षों के दौरान स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुआ है, जिससे ऊना वासियों को लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने संतोषगढ़ में 4.48 करोड़ रुपए की लागत से 50 बेड का अस्पताल बना कर तैयार किया है, जिसका हाल ही में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सहजल ने लोकार्पण किया है। इसके साथ ही बसदेहड़ा अस्पताल का नया भवन भी बना दिया गया है। उन्होंने कहा कि बसोली पीएचसी का निर्माण कार्य भी युद्धस्तर पर जारी है। इन पर कुल 10 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं।
छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि 28 करोड़ रुपए की लागत से मदर एंड चाइल्ड अस्पताल बनकर तैयार कर दिया गया है, जिससे ऊना शहर में ही जच्चा-बच्चा की बेहतर देखभाल हो पाएगी। इसके साथ-साथ ऊना क्षेत्रीय अस्पताल की क्षमता 200 बैड से बढ़ाकर 300 करोड़ रुपए की गई है। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने अस्पताल में 15 डॉक्टरों के पद तथा 76 पैरा मैडिकल स्टाफ के पद भी सृजित किए है। वर्तमान में भाजपा शासन काल में ही मरीजों को डायलिसिस की सुविधा भी उपलब्ध हुई है। 
उन्होंने कहा कि ऊना क्षेत्रीय अस्पताल में ही 9.07 करोड़ रुपए की लागत से नया ओपीडी ब्लॉक बनाया जाना प्रस्तावित है, जिसके लिए धनराशि सरकार से स्वीकृत हो चुकी है। इसके अतिरिक्त 8.61 करोड़ रुपए की लागत से ट्रॉमा सेंटर भी यहां पर बनाया जाएगा। साथ ही सीसीयू बनाने के लिए अमेरिकी सरकार से फंड मिलेगा, जिसकी डीपीआर बनाई जा रही है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!