अम्बोटा में पूर्व मंत्री विक्रम ठाकुर ने चैतन्य शर्मा के लिए मांगे वोट :भद्रकाली के युवकों को बिहारी बताने पर कांग्रेस की कड़ी निंदा की
** अम्बोटा में पूर्व मंत्री विक्रम ठाकुर ने चैतन्य शर्मा के लिए मांगे वोट
*भद्रकाली के युवकों को बिहारी बताने पर कांग्रेस की कड़ी निंदा की
गगरेट विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव हेतु भाजपा प्रत्याशी चैतन्य शर्मा ने सोमवार को अम्बोटा, कलोह, कुठेड़ा जसवाला और गूगलेहड़ में नुक्कड सभाओं हिस्सा लेते हुए अपने प्रचार को गति दी। इस अवसर पर जहाँ उन्होंने भाजपा के लिए वोट मांगे वहीं कांग्रेस पर भी खूब हमला बोला। चैतन्य शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के नेता इतनी जल्दबाजी में हैं कि उन्हें भद्रकाली के रहने वाले युवक भी बिहारी दिख रहे हैं, जिसकी असली वजह यह है कि उनकी नामांकन रैली में उमड़ी भीड़ की वजह से कांग्रेस नेताओं की नींद उड़ी हुई है, यही वजह है कि उनकी रैली में शामिल हुए भद्रकाली के युवकों को बिहारी बताकर शर्मनाक हरकत की जा रही है, जिसके खिलाफ वह कानूनी कार्रवाई अमल में लाने जा रहे हैं। चैतन्य शर्मा ने कहा कि जो लोग चैतन्य शर्मा पर झूठे आरोप लगाकर उन्हें बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं, उन्हें जमीनी हकीकत का पता 01 जून को लगेगा जब गगरेट की जनता भाजपा के पक्ष में बढ़चढ़कर मतदान करेगी और देश प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार बनेगी। चैतन्य शर्मा ने कहा कि वह कोरोना काल से लेकर वर्तमान समय तक लगातार जनसेवा में जुटे हुए है लेकिन कुछ लोग राजनैतिक गोटियाँ सेंकने की खातिर उन पर आरोप लगाकर उन्हें बदनाम करने का असफल प्रयास कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी हिम्मत दिखाकर अपने सात साल का जनसेवा का लेखा जोखा जनता के सामने प्रस्तुत करें और बताये कि कोरोना कॉल में जब जनता में त्राहि त्राहि मची थी तो कांग्रेस नेता अंडर ग्राउंड क्यों हो गये थे? क्यों उन्होंने जनता का दुःख दर्द नहीं बाँटा? क्यों उन्होंने विपक्षी राजनेता की भूमिका नहीं निभाई? क्या उनका प्यार गगरेट की जनता के प्रति मात्र उसी समय उमड़ता है जब चुनाव आते है? जब चुनाव में हार मिल जाये तो मात्र आराम फरमाओ और जनता को भूल जाओ। उन्होंने कहा कि नेता जी को इस बात का जबाब देना पड़ेगा कि विधानसभा चुनाव में हार मिलने पर वो गगरेट की जनता से दूर क्यों हो गये थे?
उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस सरकार ऊहापोह की स्थिति में और जनता के भलाई की खातिर कुछ नहीं कर पा रही। यही वजह है कि गगरेट विधानसभा क्षेत्र की सड़कें खस्ताहाल है जबकि लोगों को शिक्षा एवम स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए जगह जगह भटकना पड़ रहा है। इससे पहले पूर्व मंत्री विक्रम ठाकुर ने भी अम्बोटा में आयोजित नुक्कड सभा में कांग्रेस पर खूब हमला बोला। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का 15 महीने का कार्यकाल निराशाजनक रहा है। न तो महिलाओ को प्रति माह 15 सौ रुपए, न सौ रुपए किलो दूध, न तीन रुपए किलो गोबर और न ही युवाओं को रोजगार, यानी ऐसा लगता है कि दस गारंटियों को सरकार ने बंद डिब्बे में बंद करके रख दी है। और अब लोकसभा चुनावो में एक बार फिर प्रति माह महिलाओ को 15 सौ देने का सरकार शोर मचा रही जा रही है। उन्होंने राज्य सरकार से प्रश्न करते हुए कहा कि एक तरफ राज्य सरकार महिलाओ को 15 सौ देने के फॉर्म भरवाती नजर आई और दूसरी तरफ कर्मचारियों का डीए नहीं दिया जा रहा, जिससे सुक्खू सरकार की झूठी गारंटियों की पोल खुलना शुरू हो चुकी है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के साथ साथ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की जीत तय है क्योंकि जनता को मोदी की गारंटी पर विश्वास है न कि कांग्रेस के झूठे वायदो पर। उन्होंने बताया कि घर घर से जनता का भाजपा को समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र विशेषकर गगरेट की जनता 01 जून को अनुराग ठाकुर एवम चैतन्य शर्मा के पक्ष में वोट करके चुकायेगी और देश प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन की सरकार बनेगी। उधर पूर्व विधायक राजेश ठाकुर ने भी कांग्रेस पर हमला बोलते हुए चैतन्य शर्मा के लिए वोट मांगे।