गगरेट क्षेत्र में पहली बार संगीत के लाइव कंसर्ट में जुटी खूब भीड़ ।
बॉलीवुड के गायक कैलाश खैर को देखने उमड़े सभी वर्ग के लोग ।
स्थानीय गायक व इंडियन आइडल फेम के गीतों पर भी खूब थिरके दर्शक ।
गगरेट- प्रदेश में चुनावी बेला में संगीत का एक बड़ा कार्यक्रम लोगो को न केवल झूमने पर मजबूर कर गया बल्कि गगरेट क्षेत्र में पहली बार किसी बड़े बॉलीवुड कलाकार का लाइव कंसर्ट लोगों की भीड़ जुटाने में भी कामयाब हुए । गगरेट क्षेत्र के जिला परिषद चेतन्य शर्मा की संस्था युवा शक्ति पराक्रम द्वारा आयोजित बॉलीवुड के पदम् श्री अवार्ड से नवाजे गायक कैलाश खैर के लाइव कंसर्ट का आयोजन गगरेट क्षेत्र के कलरुही में किया गया । खुले मैदान में सजाएं गए बड़े से स्टेज व प्रोफेशनल तरीके के आयोजित किए गए इस संगीत की शाम में गगरेट क्षेत्र सहित आसपड़ोस के क्षेत्रों से भी लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए । हालांकि कार्यक्रम का समय रविवार 5 बजे निर्धारित था परंतु कैलाश खेर स्टेज पर लगभग साढ़े आठ बजे पहुंचे । परंतु लोग उनका बेसब्री से इंतजार करते रहे और भीड़ बढ़ती ही गई । इस बीच गगरेट क्षेत्र के युवा गायक व इंडियन आइडल फेम नितिन ने उपस्थित भीड़ को अपने गानों से झूमने पर मजबूर कर दिया । स्थानीय गायक नितिन ने लंबे समय तक दर्शकों को न केवल बांधे रखा दर्शकों की फरमाइशों को भी पूरा किया । शिव के भक्त कैलाश खेर ने बताया कि देव भूमि भगवान भोले शंकर की भूमि है उन्होंने क्षेत्र के लोगो को भी भोले भाले लोगों की संज्ञा दी व अपने लोकप्रिय गीत गाकर देर रात तक संगीत की महफ़िल को सजाए रखा व दर्शक झूमते रहे । इस अवसर पर जिला परिषद चेतन्य शर्मा ने कहा कि गगरेट में अब बहुत कुछ बदलने वाला है उन्होंने कहा कि गगरेट की प्रबुद्ध जनता के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं अब गगरेट में उपलब्ध करवाने की मुहिम शुरू हो गई है । चाहे वह स्वास्थ्य के प्रति हो या शिक्षा के लिए ।