छात्र – छात्राओं ने अम्ब सिविल हॉस्पिटल का किया दौरा।
हैल्थ केयर Vocational Training Program के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हरोली के छात्रों ने स्वामी पिंडी दास आश्रम में आंखों के हस्पताल एवं अम्ब सिविल हॉस्पिटल का दौरा किया ।
पिंडी दास आश्रम के प्रबंधक राकेश चड्डा ने छात्रों को आश्रम के माध्यम से दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा ऑपरेशन थियेटर, फार्मेसी, लेबोरेटरी के साथ साथ देव स्थान स्वामी पिंडी दास जी के इतिहास एवं अध्यात्म के बारे में बताया।
इस अवसर पर डॉ लवीश कालिया ने बच्चों को आंखों के ऑपरेशन के बारे में तथा आंखों को स्वस्थ रखने के बारे में विस्तृत जानकारी दी । उन्होंने बताया कि बच्चों को आंखों के व्यायाम के साथ साथ मोबाइल के अधिक इस्तेमाल से बचना चाहिए।
डॉ रमन शर्मा ने बच्चों को कैरियर से संबंधित टिप्स देते हुए बताया कि बच्चों को पढ़ने के साथ साथ खेलों के लिए भी टाइम टेबल निर्धारित करना चाहिए तथा एक लक्ष्य को लेकर अपना ध्यान केंद्रित कर, उस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए तैयारी करनी चाहिए।
सिविल हॉस्पिटल अम्ब के प्रतिनिधि के तौर पर दिनेश कुमार ने बच्चों को डॉ० रूम, टी०बी० केयर सेंटर,, लेबोरेटरी, आपातकालीन वार्ड्स, जनरल वार्ड्स एक्सरे- रूम, ब्लॉक मेडिकल कार्यालय का दौरा करवाया तथा हॉस्पिटल की कार्यप्रणाली के बारे में बताया।
ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. राजीव गर्ग ने बच्चों को फिजिकल स्वास्थ्य, मानसिक स्वास्थ्य के साथ साथ सामाजिक स्वास्थ की जानकारी देते हुए बताया कि कैसे ये सभी एक दूसरे को प्रभावित करते हैं।
इस दौरान सिविल हॉस्पिटल अम्ब का स्टाफ, स्वामी पिंडी दास आश्रम के अनुयायी तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हरोली से स्टाफ के साथ लेक्चरर शिवानी उपस्थित रहीं।