हिमाचल प्रदेश
लोअर देहलां की प्रधान का नाम प्रधानमंत्री से वर्चुअल संवाद के लिए प्रस्तावित
ऊना, 27 सितंबर – जल जीवन मिशन के तहत दो अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ आयोजित होने वाले संवाद कार्यक्रम में भाग लेने के लिए हिमाचल प्रदेश से जिला ऊना को भी चुना गया है। इस कार्यक्रम में जिला का प्रतिनिधित्व करने के लिए ग्राम पंचायत लोअर देहलां की प्रधान का नाम प्रस्तावित किया गया है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त, ऊना राघव शर्मा ने बताया कि जल जीवन मिशन, बाह्य शौच मुक्त पंचायतों और घर से निकलने वाले गंदे पानी के सही निपटारे के विषयों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अक्टूबर को विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेंगे। उन्होंने बताया की कार्यक्रम प्रातः 10 से 12 बजे के बीच में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन विषयों पर देश के सभी हिस्सों के लाभार्थियों के साथ वर्चुअल संवाद करेंगे।