चिंतपूर्णी महोत्सव का विरोध नहीं , लेकिन महोत्सव के बाद 30 दिन तक लगने वाले मेले का विरोध : व्यापार मंडल
अंब के व्यापारी वर्ग में भारी रोष
उपमंडल अंब के खेल मैदान में लगने वाले तीन दिवसीय चिंतपुरनी महोत्सव को लेकर प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है ओर प्रशासन ने खेल मैदान की नीलामी कर दी ओर ठेकेदार ने वहां पर बाजार भी लगाना शुरू कर दिया है, वहीँ दूसरी तरफ व्यापार मंडल अंब के प्रधान कुलदीप शर्मा को सूचना मिली की तीन दिवसीय महोत्सव के बाद खेल मैदान में 30 दिन तक दुकानें लगी रहेगीं । व्यापार मंडल के प्रधान कुलदीप शर्मा ने दुकानदारों के साथ मीटिंग की ओर व्यापारी वर्ग द्वारा तय किया गया कि शनिवार को एक ज्ञापन एस डी एम विवेक महाजन को दिया जायेगा ।दुकानदारों का कहना है कि प्रशासन ने व्यापारी वर्ग के साथ कोई मीटिंग नहीं की। उनका कहना है कि हमारी जीविका का एक मात्र सहारा दुकान ही है ओर अगर बाजार के साथ एक ओर बाजार लगता है तो उसके कारण हमारी दुकानदारी प्रभावित होगी। व्यापार मंडल के प्रधान ने कहा कि हम चिंतपूर्णी महोत्सव का विरोध नहीं कर रहे लेकिन महोत्सव के वाद 30 दिन तक लगने वाले मेले का विरोध कर रहे हैं ।प्रधान कुलदीप शर्मा ने बताया कि चिंतपुरणी महोत्सव हो यह हमारी लिये खुशी की बात है ओर हम प्रशासन के साथ हैं, लेकिन प्रशासन हमारी परेशानी को भी समझें। प्रधान कुलदीप शर्मा ने कहा कि अगर प्रशासन ने व्यापारी वर्ग की बात न मानी तो विरोध में सभी दुकाने बंद रखी जाएंगी।