विधायक सुदर्शन सिंह बबलू ने अंब में बांटे 10.18 लाख रुपये के चेक
कहा प्रदेश सरकार निर्धन व जरुरतमंद परिवारों के कल्याण के लिए हर संभव सहायता करवा रही उपलब्ध
अंब : चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुदर्शन सिंह बबलू ने सोमवार को लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह अंब में लाभार्थियों को करीब 10 लाख 18 हजार रूपये के चेक वितरित किए। बबलू ने विधायक निधि से 4.35 लाख और 16 गरीब परिवारों के संबंधित बेटियों की शादी के लिए 3 लाख 70 हजार रूपये। साथ ही 20 लाभार्थियों को उनके मेडिकल बिलों के भुगतान के लिए 1.83 लाख रूपये सहायता राशि के चेक वितरित किए। कहा कि निर्धन व जरुरतमंद परिवारों के कल्याण के लिए प्रदेश सरकार हर संभव सहायता उपलब्ध करवा रही है। उनका यही प्रयास रहा है कि समाज की अंतिम पंक्ति में खड़ा व्यक्ति भी प्रदेश सरकार की योजनाओं लाभान्वित हो सके।
बबलू ने कहा कि आज करीब 70 लाभार्थियों को सहायता राशि के चेक वितरित किए हैं और अगर भविष्य में भी जरूरतमंद लोगों को किसी भी तरह की सहायता की आवश्यकता होगी तो वह उन्हें जरुर उपलब्ध करवाई जाएगी। कहा कि प्रदेश की सुक्खू सरकार ने गरीब व जरूरतमंद लोगों के कल्याण के लिए कई योजनाएं चलाई हैं। प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना के तहत ही सालाना 53.21 करोड़ रुपये का बजट आवंटित करने का लक्ष्य है। इसका उद्देश्य विधावाओं, निराश्रित और तलाकशुदा महिलाओं, दिव्यांग अभिभावकों को उनके बच्चों की शिक्षा और बेहतरी में मदद करना है। इस योजना के तहत एक लाख रुपये से कम वार्षिक आय वाले परिवारों की महिलाओं, बच्चों और व्यक्तियों को इस योजना का लाभ मिलेगा।
इस मौके पर ब्लाक कांग्रेस चिंतपूर्णी के निवर्तमान अध्यक्ष डा. रविंद्र कुमार शर्मा, कांग्रेस सेवादल के जिला अध्यक्ष एवं बीडीसी सदस्य डा. राजपाल शर्मा, पूर्व प्रधान चुरूडू रघुदत्त, संदीप शर्मा, सुभाष चंद बधमाणा, जसवीर सिंह, परविन्द्र वर्मा, पार्षद रितेश शर्मा, निशा शर्मा, पूर्व बीडीसी सदस्य अनीता कुमारी, संतोष कुमारी, पूर्व उपप्रधान राज कुमार गौतम, शिवम, अनिल तक्खी, राकेश सोनी आदि मौजूद रहे।