पंजाब

मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य की अदायगी का सबसे बड़ा रिकॉर्ड कायम

पिछले साल के अपने ही रिकॉर्ड को और बेहतर करके दिखाया

पिछले साल 11,288 करोड़ रुपए के मुकाबले इस साल 3.54 लाख किसानों को 11,394 करोड़ रुपए की अदायगी हुयी : लाल चंद कटारूचक्क

चंडीगढ़, 24 अप्रैलः

मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने 23 अप्रैल, 2023 तक किसानों को 11,394 करोड़ रुपए के न्यूनतम समर्थन मूल्य की अदायगी का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाया है, जिससे सत्ता में आने के उपरांत अपनी ही सरकार की तरफ से बनाऐ रिकॉर्ड को मात देकर नयी मिसाल कायम की है।

इन विवरणों को सांझा करते हुये ख़ाद्य, सिविल सप्लाई और उपभोक्ता मामले के मंत्री श्री लाल चंद कटारूचक्क ने बताया कि मौजूदा पंजाब सरकार की तरफ से पद संभालने से ही मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किसान हितैषी रवैया अपनाया है, जिसकी पुष्टि तथ्यों और आंकड़ों से होती है।

मंत्री ने पिछले सालों में 23 अप्रैल तक किसानों की अदायगियों के आंकड़ों से तुलना करते हुये बताया कि इस साल इस तारीख़ तक 11,394 करोड़ रुपए सीधे किसानों के बैंक खातों में जारी किये जा चुके हैं जोकि पिछले सालों के रिकॉर्ड की अपेक्षा अधिक हैं। ज़िक्रयोग्य है कि पिछले साल इसी तारीख़ तक 11,288 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया था। इससे पहले इस तारीख़ तक सबसे अधिक अदायगियाँ साल 2018-19, 2013-14 और 2017-18 में क्रमवार 7568 करोड़ रुपए, 6745 करोड़ रुपए और 6418 करोड़ रुपए की गई थीं।

मंत्री ने कहा कि 2020-21 और 2019-20 के दौरान किसानों को इस तारीख़ तक 300 करोड़ रुपए भी नहीं मिले थे जबकि साल 2015-16 में अदायगियाँ शुरू भी नहीं हुई थीं। उन्होंने कहा कि मौजूदा राज्य सरकार की तरफ से गेहूँ के खरीद कामों सम्बन्धी प्रक्रिया को और बेहतर बनाने और भ्रष्ट रिवायतों को ख़त्म करने के लिए किये गए ईमानदार यत्नों का यह नतीजा है।

मंत्री ने आगे कहा कि मौजूदा सरकार फसल के नुकसान का मुआवज़ा देने या न्यूनतम समर्थन मूल्य पर केंद्र की तरफ से लगाई गई कटौती के बावजूद पूरा मूल्य देने के लिए सक्रिय पहुँच अपना रही है।
——-

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!