हिमाचल प्रदेश

प्रदेश में भाजपा सरकार बनते ही गगरेट से 18 गाँवों से आउट होगा टीसीपी 

 

गगरेट विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव हेतु भाजपा प्रत्याशी चैतन्य शर्मा ने शनिवार को गणु मदवाड़ा, मरवाड़ी, दियोली, बबेहड़, दौलतपुर चौक में नुक्कड सभाए आयोजित कर प्रदेश कांग्रेस सरकार पर खूब हमला बोला। उन्होंने कहा कि 01 जून को होने वाले उपचुनाव में गगरेट की जनता भाजपा के पक्ष में वोट करेगी जिससे प्रदेश कांग्रेस सरकार का रुखसत होना तय है। चैतन्य शर्मा ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार बनते ही गगरेट के 18 गाँवों से टीसीपी हटा कर जनता को इस कड़े क़ानून से मुक्ति दिलाई जाएगी।उन्होंने कहा कि 10-12 वर्ष पूर्व तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा टीसीपी में शामिल किया गया था जिससे गगरेट विधानसभा की एक बड़ी आबादी टीसीपी की बंदिशों की वजह से खासा परेशान है, लेकिन परेशान जनता के जख्मो पर मरहम लगाने का किसी ने भी प्रयास नहीं किया । उन्होंने कहा कि पिछले 14 माह के कार्यकाल में विधायक रहते हुए उन्होंने विधानसभा में उक्त मुद्दा प्रमुखता से उठाया था लेकिन मुख्यमंत्री महोदय के तानाशाही रवेये की वजह से इस समस्या का समाधान नहीं हो सका। जिस वजह से उन्होंने मजबूरन राज्यसभा चुनाव में प्रदेश कांग्रेस सरकार के खिलाफ विद्रोह का बिगुल बजाया ताकि वन मैन शो वाली इस सरकार को जगाया सके। उन्होंने कहा 01 जून को होने वाले विधानसभा उपचुनाव में जीत मिलने पर प्रदेश में भाजपा सरकार बनते ही पहली कैबिनेट में गगरेट विधानसभा क्षेत्र के 18 गाँवों को टीसीपी से बाहर किया जायेगा। यह उनका वायदा ही नहीं बल्कि मोदी सरकार की तरह मजबूत गारंटी भी है। उन्होंने कहा कि गगरेट विधानसभा क्षेत्र के

गाँव ओयल , क्लोह ,बड़ाेह, शास्त्री नगर ,देवनगर ,रामनगर, गगरेट, कृष्णा नगर ,शिवबाड़ी ,अम्बोटा ,इंदिरा नगर ,कलरुही ,अठवा ,अंदौरा अप्पर ,अंदौरा लोअर ,मुबारकपुर ,शिवपुर एवं काशीपुर को टीसीपी से बाहर करने की अधिसूचना जारी करवाना उनकी प्राथमिकता रहेगी।टाउन एंड कंट्री प्लानिंग का रोड़ा होने की वजह से लोग अपनी ही भूमि पर अपने सपनों का घर नहीं बना पा रहे हैं। विभाग की जटिल प्रक्रियाओं के चलते जो लोग अपना आशियाना बनाना चाह रहे हैं न तो उनके नक्शे पास हो पा रहे हैं और न ही प्लानिंग एरिया के बाशिंदे जरूरत पड़ने पर चाह कर भी अपनी जमीन बेच पा रहे हैं।नगर एवम ग्राम योजना अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार भवन निर्माण की पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य किया गया है और अगर अज्ञानता वश बिना अनुमति भवनों को

निर्मित किया गया है तो बिजली पानी व सीवरेज की सुविधा हेतु अनापत्ति प्रमाण नही दिया जा रहा। जनता की इस पीड़ा को में भली भांति समझता हूँ और भाजपा सरकार बनते ही गगरेट विधानसभा के 18 गाँवों को टीसीपी से बाहर किया जायेगा और यह उनकी गारंटी मोदी सरकार की गारंटी की तरह पक्की है, जनता उन्हें वोट दे, चैतन्य शर्मा टीसीपी से मुक्ति दिलाएंगे

 

उधर चैतन्य शर्मा नुक्कड सभाओं मिल रहे जनसमर्थन से आत्म विश्वास से लबरेज दिखे और उन्होंने कहा कि प्रदेश को मित्रोंकी सरकार से मुक्ति मिलना तय है क्योंकि प्रदेश सरकार के खिलाफ क्रांति की मशाल उठाने वाले छः विधायकों को जनता जीत दिलाने मन बना चुकी है। उन्होंने कहा कि एक सोची समझी टूल किट के अंतर्गत उन्हें बदनाम करने की साजिश की गयी लेकिन जनता को अब हकीकत पता चल गयी है कि गरीबो का असली हितेषी कौन है। उधर पूर्व विधायक राजेश ठाकुर एवम जिला परिषद के मेंबर सुशील कालिया ने भी जनता से सांसद अनुराग ठाकुर एवम विधायक पद के प्रत्याशी चैतन्य शर्मा के लिए वोट मांगे और दावा किया कि देश एवम प्रदेश में भाजपा सरकार बनना तय है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!