हिमाचल प्रदेश
हिमाचल में शराब खरीदने और बेचने पर जिला के इस गांव में लगा प्रतिबंध, उल्लंघन करने पर…
हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति के शीत मरुस्थल स्पीति घाटी गांव खुरिक के लोगों ने शराब को लेकर एक कड़ा नियम बनाया है। इस गांव में अब शराब खरीदने व बेचने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। यदि कोई इन नियमों की अवहेलना करते हुए पाया गया तो उस पर 1000 रुपए जुर्माने का प्रावधान किया गया है।
बता दें कि इस गांव की आबादी में लगभग 48 परिवार हैं। पंचायत में नशाबंदी के बोर्ड भी लगा दिए हैं। गौर हो कि इस क्षेत्र में युवा वर्ग के शराब के सेवन की गिरफ्तारी के बाद लोगों ने यह कदम उठाया है।