गगरेटवासियों ने थामा विकास के लिए कांग्रेस का हाथ
गगरेट में 25 अक्टूबर 2022 को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा उमेद पैलेस, कलोह में आम सभा का आयोजन किया गया। जिसके जरिए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने चैतन्य शर्मा को गगरेट विधानसभा के उम्मीदवार के रूप में अपना पूरा समर्थन देने का संकल्प लिया है।
कार्यक्रम में वेद प्रकाश पाराशर महासिचव, अरुण डोगरा प्रभारी, राजेश मिश्रा सह प्रभारी, पवन ठाकुर, बीना बंसल बीडीसी, कुनेरन, बीना कुमारी पूर्व प्रधान, कलोह, ब्रजेश डोगरा, सरोज शर्मा, रमन जायसवाल, अनिल डढ़वाल सहित सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह कंवर ने की।
इस मौके पर कई बीजेपी कार्यकार्ताओं ने कांग्रेस का दामन थाम लिया। जिसमें अभिषेक, प्रथम, उमेश, सक्षम, ध्रुव, लकी, राज कुमार, राजेंद्र, संजीव कुमार, विक्की, विकास, दत्तु, शशि और कुलदीप ने बीजेपी छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ली।
इस दौरान चैतन्य शर्मा के समर्थन में उनके हजारों समर्थकों की भीड़ उमड़ी। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि गगरेट विधानसभा में चैतन्य शर्मा को लेकर कैसा क्रेज है और विपक्षी पार्टियों की नींद क्यों खराब है।
कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में चैतन्य शर्मा और पुराने व नए कांग्रेसियों को पूरा विश्वास है कि वह गगरेट को युवा व मजबूत नेतृत्व प्रदान करेंगे। जिससे गगरेट के रुके हुए विकास कार्यों को रफ्तार दिया जा सकेगा। इसलिए समस्त गगरेटवासी पूरी तरह से चैतन्य शर्मा के सपोर्ट में हैं।
इस कार्यक्रम में चैतन्य शर्मा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैंने दिल्ली में कांग्रेस ज्वाइन की और उसके अगले दिन मुझे नामांकन करना था। इसलिए मैं ज्यादा कांग्रेसी कार्यकर्त्ताओं से मिल नही पाया, लेकिन मुझे नामांकन के दिन जो प्यार मिला और उसके बाद आम सभा में सभी कार्यकर्ताओं ने जिस गर्मजोशी से मेरा स्वागत किया मैं उसके लिए आप सभी का ऋण रहूंगा।
चैतन्य ने आगे कहा हमारी टीम युवा शक्ति पराक्रम पिछले तीन साल से समाजसेवा के कार्यों से जुड़ी हुई है, मैं उसी मिशन और विजन के साथ आगे बढ़ना चाहता हूँ। मुझे पूरी उम्मीद है कि इस विजन और मिशन में कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता मेरा साथ देगा। चैतन्य शर्मा ने कहा कि वो गगरेट में नेता नहीं बल्कि आप सबका बेटा बनकर आए हैं और सबका बेटा बनकर भविष्य में कार्य करेंगे।
गगरेटवासियों ने पूरी तरह से तय कर लिया है कि विकास के लिए वह इस बार चैतन्य शर्मा को अपना बेशकीमती वोट देंगें। जिससे उनका क्षेत्र विकास की नवयात्रा पर निकले और चैतन्य शर्मा का “ग्रेट गगरेट” बनाने का सपना भी पूरा हो।
आज गगरेट के हर कोने से यही आवाज आर रही है कि चैतन्य शर्मा ही गगरेट को विकास के रास्ते पर ले जा सकते हैं। उनसे सभी नागरिकों को खासी उम्मीदें हैं और अपनी इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए चैतन्य शर्मा भी तैयार हैं।