बौखलाए विरोधी कर रहे बेतुकी ब्यानबाजी ; विकास की राह से भटक कर आरोप लगाने की राजनीति में उलझे-चेतन्य शर्मा
बौखलाए विरोधी कर रहे बेतुकी ब्यानबाजी ।
विकास की राह से भटक कर आरोप लगाने की राजनीति में उलझे
भंजाल – गगरेट विधानसभा क्षेत्र के भंजाल जिला परिषद वार्ड में अब विरोधी उम्मीदवार बेतुकी ब्यानबाजी कर क्षेत्र की प्रबुद्ध जनता को बरगलाने का असफल प्रयास कर अपनी राजनीति चमकाने के चक्कर मे उलझ कर रह गए हैं । भंजाल जिला परिषद वार्ड के आजाद उम्मीदवार चेतन्य शर्मा ने कहा कि जो लोग पिछले कई वर्षों से राजनीति में रह कर क्षेत्र के विकास के बारे में बात करना भी मुनासिब नही समझते थे अब वो क्षेत्र के विकास की बात किस मुहं से कर रहे है । उन्होंने विकास तो करवाया पर मात्र अपना व अपने चंद चहेतों का । यह क्षेत्र की जनता भी भली भांति जानती है । अब क्षेत्र की जनता दूध का दूध व पानी का पानी करने को तैयार है । चेतन्य शर्मा ने कहा कि वह निष्पक्ष रूप से क्षेत्र का एक समान विकास का लक्ष्य लेकर चुनाव मैदान में डटे है । युवा शक्ति व मातृ शक्ति सहित हर वर्ग के लोगो का उन्हें आशीर्वाद मिल रहा है । यह लड़ाई अब राजनीतिक विचारों की नही बल्कि क्षेत्र के विकास को लेकर लड़ी जा रही है । उनका लक्ष्य है कि क्षेत्र में विकास की एक नई इबारत लिखी जाए । चुनावी आरोप प्रत्यारोप विरोधियों की मानसिक दशा का सूचक है ।