हिमाचल प्रदेश

सिविल अस्पताल अंब में वर्ष 2023-24 के लिए 71 लाख 11 हजार रूपये का अनुमानित बजट पास; महंगी दवाएं नहीं लिख सकेंगे डाक्टर

-अस्पताल की रोगी कल्याण समिति ने बैठक में लिए कई अहम फैसले

अंब : सिविल अस्पताल अंब में मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं का खास ख्याल रखा गया है। जबकि मरीजों के लिए गत वर्ष की तरह इस वर्ष एम्बुलेंस सेवा में चार्ज में कोई वृद्धि नहीं की है। एम्बुलेंस सेवा 10 रूपए प्रति किलोमीटर का चार्ज ही फिक्स रहेगा। अस्पताल की रोगी कल्याण समिति की बैठक में कई अहम फैसले किए गए। जिसमें मरीजों को चिकित्सक जितना हो सके जेनरिक दवाएं ही लिखेंगे।
मंगलवार को सिविल अस्पताल अंब के सभागार में रोगी कल्याण समिति की बैठक चेयरमैन एवं एसडीएम अंब विवेक महाजन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। विधायक चिंतपूर्णी सुदर्शन सिंह बबलू ने बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इसमें वर्ष 2023-24 के लिए 71 लाख 11 हजार रुपये का अनुमानित बजट पारित हुआ। इसके साथ ही समिति की तरफ से गत वर्ष के व्यय हुए बजट का भी ब्यौरा दिया गया। बैठक में यह भी तय हुआ कि आरकेएस की बैठक में लिए इन अहम फैसलों एवं स्वास्थ्य सेवाओं की समय-समय पर समीक्षा की जा सके। वहीं एसडीएम अंब विवेक महाजन ने समिति को इन खर्चों में से अस्पताल के लिए जरूरी संपत्तियां बनाने का प्रावधान करने की बात कही।
——————-
महंगी दवाएं नहीं लिख सकेंगे डाक्टर
रोगी कल्याण समिति की बैठक में समिति के सदस्यों ने रात के समय आपातकालिन सेवा व बाहर से मिलने वाली महंगी दवाइयां व टेस्ट का मुद्दा भी जनहित में उठाया। कहा कि अस्पताल में चिकित्सक अपनी मर्जी से मरीजों को बाहर से महंगे टेस्ट व दवाइयां लिखते हैं। जिसके करण गरीब मरीजों को सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ नही मिल पा रहा उन्होंने कहा कि मरीजों के ज्यादा से ज्यादा टेस्ट और दवाइयां अस्पताल से दी जाएँ मरीजों को जेनरिक दवाएं ही लिखी जाएं और अंब अस्पताल से रेफर किए जाने वाले मरीजों को एम्बुलेंस सेवा में लिए जा रहे चार्ज में भी राहत प्रदान करनी चाहिए। कहा कि अधिकतर मरीजों में इनता सामर्थ भी नहीं होता कि वह बाहर की महंगी दवाइयों का खर्चा और एम्बुलेंस का अधिक चार्ज वहन कर सके।
——————-
ये हुए फैसले
रोगी कल्याण समिति की मंगलवार को हुई बैठक में मरीजों को दी जाने वाली जरुरी में सेवाओं में इस बार कोई बढोतरी नहीं की गई है। बजट में परिचालक लाइसेंस के फर्स्ट एड प्रमाणपत्र की फीस बढाकर 200 से 300 की गई है। वहीँ नौकरी के लिए मेडिकल फिटनेस प्रमाणपत्र की फीस भी बढ़ाकर 200 से 300 रूपये की गई है। जबकि अस्पताल में 89 तरह के टेस्ट निशुल्क किए जाएंगे। वहीँ एम्बुलेंस सेवा चार्ज में भी इस बार कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है। इसे पहले की तरह 10 रूपये प्रति किलोमीटर की दर से चार्ज लिया जाएगा। इससे भी आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी बैठक में सर्वसम्मती से फैंसला लिया गया की अस्पताल में इस खर्च में समिति द्वारा ओपीडी और वार्डों में रोगियों को बेहतर सुविधा देने के लिए कूलर, पंखे, डीटर फ़्रिस सहित अन्य कई सुविधाओं के लिए साढ़े चार लाख रूपये खर्च किये जाएंगे। यह बजट नए फर्नीचर, डेंटल यूनिट में सुविधाएं बढ़ाने, स्वच्छ पेयजल इसके अलावा कॉन्फ्रेंस हॉल और अन्य चीजों पर पर खर्च किया जाएगा और अस्पताल में अन्य उपकरण खरीदने में भी सहमति बनाई गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!