हिमाचल प्रदेश

अनुराग ठाकुर के खिलाफ गंदी एवम अमर्यादित टिप्पणी नहीं होगी बर्दाश्त – चैतन्य शर्मा 

अनुराग ठाकुर के खिलाफ गंदी एवम अमर्यादित टिप्पणी नहीं होगी बर्दाश्त – चैतन्य शर्मा

 

 

केंद्रीय मंत्री एवम हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर के खिलाफ किसी भी तरह की गंदी एवम अमर्यादित टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं किया जा जायेगा।गगरेट विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव हेतु भाजपा प्रत्याशी चैतन्य शर्मा ने मीडिया को जारी एक बयान में कहा कि बेहतर होगा कि समय रहते कांग्रेस नेतृत्व ऐसे टिप्पणीयों पर लगाम लगाए, अन्यथा मजबूरन भाजपा सड़कों पर उतरेगी। चैतन्य शर्मा ने कहा कि पिछले डेढ़ माह से वह पूरे संयम से चुनाव प्रचार कर रहे हैं लेकिन उनके खिलाफ बेहद घटिया शब्दावली का प्रयोग होने के वावजूद वो शांत मन से जनता के बीच जाकर उनका दुःख तकलीफ बाँट रहे है। उन्होंने कहा कि विरोधी उनके खिलाफ चाहे जितना मर्जी कीचड उछाल ले, उन पर जीतने मर्जी झूठे आरोप लगा ले,लेकिन अगर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर कांग्रेस ने अशोभनीय टिप्पणी की तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा क्योंकि अब उनका सब्र का बांध टूट चुका है और शीर्ष नेतृत्व का अपमान कतई बर्दाश्त नहीं होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा नेतृत्व के खिलाफ लगातार की जा रही टिप्पणीयों से भाजपा कार्यकर्ताओ में आक्रोश व्याप्त है प्रशासन को भी समय रहते ऐसी टिप्पणीयों पर रोक लगानी चाहिए ताकि चुनावों में आपसी सौहार्द खराब न हो। चैतन्य शर्मा ने कहा कि

भाजपा संस्कारो बाली पार्टी अभद्र बोलना नहीं सिखाया जाता,लेकिन अगर अति हो जाएगी तो मजबूरन जवाब देना जरूरी है।उधर चैतन्य शर्मा ने रविवार को तपती दोपहरी एवम प्रचण्ड गर्मी में अपना चुनाव प्रचार जारी रखा और भद्रकाली, संघनई, भंजाल लोअर में नुक्कड सभाएँ करके कांग्रेस पर खूब हमला बोला। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के डेढ़ वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धि मात्र यही है कि प्रदेश कांग्रेस सरकार खुद तो कोई गगरेट विधानसभा क्षेत्र में कार्यालय खोल न पाई उल्टा भाजपा सरकार में खोले कार्यालयों पर ताला जड़ दिया । उन्होंने कहा कि आलम यह है कि गगरेट विधानसभा क्षेत्र में नई सड़क बनाना तो दूर पेच वर्क भी नहीं हो पा रहा क्योंकि बजट न होने से अधिकारियो के हाथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि जो सरकार ने डेढ़ वर्ष में अपनी गारंटीयो को पूरा न कर पाई,उस सरकारजनता एक जून के चुनाव सिखाएगी और देश प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन की सरकार बनना तय है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!