कार सवार स्नैचरों ने काम से घर लौट रही युवती के 21 हजार व मोबाइल छीना
चंडीगढ़, 7 फरवरी: शहर में स्नैचरों के पकड़े जाने के बावजूद स्नैचिंग की वारदातों में कमी नहीं आ रही। इसी के चलते 6 फरवरी को देर शाम सैक्टर-38-वेस्ट के सरकारी हाई स्कूल के पास बस का इंतेजार कर रही एक युवती का कार सवार अज्ञात स्नैचर पर्स छीनकर वहां से फरार हो गए। पर्स में 21 हजार कैश, मोबाइल फोन व जरुरी दस्तावेज थे। मलोया थाना पुलिस ने मोहाली के गांव झामपुर निवासी 27 साल की मधु की शिकायत पर अज्ञात कार सवार आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 379-ए,34 के तहत केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में मधु ने बताया कि वह डड्डू माजरा में अरोड़ा मैडिकल शॉप में काम करती है। उनकी बहन अनिता सैक्टर-22 में जॉब करती है और हर रोज की तरफ शाम करीब 7 बजे वह उसे लेने आती है और दोनों इकट्ठे ही घर जाते हैं, लेकिन सोमवार शाम को वह दुकान से पहले ही निकल गई और उसने अपनी बहन को फोन कर दिया कि वह सीधा घर आ जाएगी। जैसे ही वह शाम करीब 6.55 पर सैक्टर-38-वेस्ट के सरकारी स्कूल के पास बस का इंतेजार कर रही थी, तो ग्रे रंग की मारूति टाइप जैसी कार ने पहले उसे क्रॉस किया और फिर अचानक से कार चालक ने बैक की। इसके बाद कार में ड्राइवर के साथ वाली सीट से एक लड़का उतरा, जिसने उसका पर्स छीन लिया और अपने कार में अपने साथी के साथ फरार हो गया। मधु उस समय घबरा गई और कार का नंबर नहीं नोट कर सकी। कुछ ही देर बाद अनिता को भी अरोड़ा की दुकान से किसी ने फोन किया कि उनकी बहन का किसी ने पर्स छीन लिया है। जिसके बाद पुलिस को शिकायत दी गई। मलोया थाना पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है ताकि आरोपियों की पहचान हा सके।
साईं बाबा मंदिर के पास विकलांग को अज्ञात कार चालक ने मारी टक्कर, मौत
चंडीगढ़, 7 फरवरी: सैक्टर-29 स्थित साईं बाबा मंदिर के पास से तेज रफ्तार एक कार चालक की टक्कर लगने से विकलांग व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान सैक्टर-68 मोहाली निवासी रविन्द्र सिंह (68) के रूप में हुई है। इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस ने रैन बसेरा में सिक्योरिटी डय़ूटी करने वाले सैक्टर-46-सी निवासी सुखजीत सिंह की शिकायत पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर आरोपी की तलाश कर रही है।
साईं बाबा मंदिर के नजदीक रैन बसेरा में सिक्योरिटी डय़ूटी करने वाले सुखजीत सिंह ने बताया कि 5 फरवरी को उसकी डय़ूटी रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक थी। उसी दिन रात करीब 11.20 पर सैक्टर-29 के कम्यूनिटी सैंटर की तरफ से तेज रफ्तार से आ रहे एक कार चालक ने लकड़ी के सहारे चल रहे विकलांग व्यक्ति को टक्कर मार दी। पहले तो कार चालक ने अपनी कार रोक ली, लेकिन मौके पर भीड़ इकट्ठ होते देख वह वहां से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते के बाद पुलिस गंभीर रूप से घायल हुए रविन्द्र को तुरंत सैक्टर-32 के जीएमसीएच में ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।