डेड साल तक कांग्रेस को पानी पी पीकर कोसने वाले अब मुख्यमंत्री की गोदी में बैठ गये
प्रशान्त गगरेट 19 मई 24
गगरेट विधानसभा उपचुनाव हेतु भाजपा प्रत्याशी चैतन्य शर्मा ने कहा कि डेढ़ साल तक उनके प्रतिद्वन्दी कांग्रेस को कोसते रहे और अब मौका मिलते ही मुख्यमंत्री की गोद में बैठ गए।उन्होंने कहा कि पिछले 14 माह तक सुक्खू सरकार की गारंटीयो पर सवाल उठाते रहे अब उन्ही के कसीड़े पड़ रहे।उन्होंने कहा कि
उनके प्रतिद्वन्दी बताये कि उनको बदनाम करने और कोसने के इलावा उनका गगरेट की जनता के प्रति क्या विजन है।उधर रविवार को प्रसिद्ध कथाव्यास गणेश दत्त शास्त्री ने चैतन्य शर्मा को खुला समर्थन देते हुए कहा कि जो राम को लाये हैं, हम भी उनको लाएंगे। उन्होंने कहा कि चैतन्य शर्मा की जीत सुनिश्चित है ग्राम पंचायत प्रधान पंकज शर्मा ने भी चैतन्य शर्मा की कार्यप्रणाली की खुले दिल से प्रशंसा की कहा कि चैतन्य शर्मा ही गगरेट को ग्रेट बना सकते है। उन्होंने कहा कि चैतन्य शर्मा ने जो सेवा भाव निशुल्क एम्बुलेंस सेवा शुरू करके एवम विद्यार्थियों को स्कालरशिप वितरित करके और निशुल्क सोलर लाइट्स लगाकर दिखाया है वैसा सेवा भाव हिमाचल प्रदेश के इतिहास में कोई नेता नहीं कर पाया, उल्टा विधायक/मंत्री बनने के वाद अधिकतर नेता हमेशा अपने बिसनेस और अपने परिवार को ही बढ़ावा देते नजर आये है। उधर रविवार को भाजपा प्रत्याशी चैतन्य शर्मा चैतन्य शर्मा ने अंदौरा अप्पर, अंदौरा लोअर, अठवा, मुबारिकपुर, शिवपुर एवम कलरूही में नुक्कड सभाएँ करके कांग्रेस पर खूब हमला बोला। चैतन्य शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार जो कि मात्र मित्रों की सरकार है, कि उल्टी गिनती उस दिन ही शुरू हो गयी थी जिस दिन छः विधायकों ने क्रांति की मशाल जलाते हुए राज्यसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में वोट दिया था। उन्होंने 14 माह के शासनकाल में प्रदेश कांग्रेस सरकार में गगरेट विधानसभा क्षेत्र के साथ छल किया है और गगरेट में भाजपा शासनकाल में खुले कार्यालयों एवम संस्थानों पर सुक्खू सरकार ने ताला जड़वा दिया, दौलतपुर चौक अस्पताल का दर्जा घटा दिया, उपतहसील बंद कर दी, लेकिन विरोधी पक्ष गगरेट के हित एवम विकास और रोजगार के मुद्दों पर बात करने की जगह उन्हें बदनाम करने एवम कोसने लगा है पर इससे उन्हें वोट नहीं मिलेंगे अपितु 01 जून को गगरेट की जनता दो अलग अलग इवीएम पर दो बार कमल के फूल वाला बटन दबायेगी, एक वोट अनुराग ठाकुर और एक वोट चैतन्य शर्मा के पक्ष में होगा। जिससे देश प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार बनेगी और कांग्रेस पार्टी चारों खाने चित्त होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा के सत्ता में आते ही गगरेट विधानसभा क्षेत्र की 18 पंचायतो को टीसीपी से मुक्त करवाया जायेगा, यह गारंटी उनकी मोदी सरकार की गारंटी के समान पक्की है।