हिमाचल प्रदेश

भद्रकाली में सजा नमो टी स्टाल:मंगलवार को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर दाखिल करवाएंगे चैतन्य शर्मा का नामांकन

भद्रकाली में सोमवार शाम को गगरेट विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव हेतु भाजपा प्रत्याशी चैतन्य शर्मा की अगुवाई में
नमो टी स्टाल लगाया गया, जहाँ स्थानीय गाँववासियो एवम राहगीरों को चाय परोसी गयी। गपशप एवम चाय की चुस्कियो के बीच चैतन्य शर्मा ने जनता का समर्थन माँगा।नमो चाय पीने वालों में महिलाएं, बच्चे, बुर्जुग और विभिन्न पेशों के लोग शामिल थे जिनसे देश हित में भाजपा को वोट देने की अपील की गई। इस दौरान जहाँ केन्द्र सरकार की जनहितेषी योजनाओं पर प्रकाश डाला गया वही प्रदेश कांग्रेस सरकार की नाकामियों पर भी चैतन्य शर्मा ने तीखे प्रहार किये। चैतन्य शर्मा ने कहा कि आज कांग्रेस देश को खोखला करने का षड़यंत्र कर रही है और अगर मतदाताओं ने कहीं चूक कर दी तो आने वाली पीढ़ीयों के लिए परिस्थितियां भयावह होगी। चैतन्य शर्मा ने कहा कि देश मोदी के नेतृत्व में पुर्नजागरण के दौर से गुजर रहा है और अगर वोटर्स कांग्रेस की झूठी गारंटीयो के लालच में आ गया तो देश की अर्थव्यवस्था की रफ्तार थम जाएगी
इस दौरान महिलाओ ने 1500 रूपये न मिलने एवम गोबर न खरीदने पर तंज कसे। चैतन्य शर्मा ने कहा कि प्रदेश सुक्खू सरकार मात्र मित्रों की सरकार बनकर रह गयी है जिसमें न तो विधायकों की कद्र हुई न ही मंत्रियों की। वन मैन आर्मी के तहत निर्णय लिए गये जिससे न तो जनता का भला हुआ और न ही प्रदेश का विकास। चैतन्य शर्मा ने कहा जो वक़ील हिमाचल के हितों के खिलाफ केस लडता रहा, जो वकील श्री राम जन्म भूमि पर मंदिर निर्माण को रोकता रहा, उसको वोट करने के लिए उनका जमीर न माना इसलिए उन्होंने राज्यसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट डाला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता उन्हें चाहे झूठ के सहारे जितना मर्जी बदनाम कर ले लेकिन कोरोना कॉल में गगरेट की जनता का दुःखदर्द बाँटने वाले चैतन्य शर्मा को जनता का प्यार हर हाल में मिलेगा और गगरेट उपचुनाव में भाजपा की जीत के साथ प्रदेश में भाजपा सरकार बनना तय है।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर करवाएंगे चैतन्य शर्मा का नामांकन दाखिल

गगरेट विधानसभा उपचुनाव हेतु भाजपा प्रत्याशी 14 मई 2024 दिन मंगलवार को नामांकन दाखिल करेंगे, इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर एवं वरिष्ठ भाजपा नेता उपस्थित रहेंगे। मंडल भाजपा मीडिया प्रभारी दीपक जसवाल ने बताया कि सर्वप्रथम मंगलवार सुबह आठ बजे भंजाल बड़ा तालाब ग्राउंड में भाजपा कार्यकर्ताओ का एकत्रितकरण होगा और फिर भाजपा कार्यकर्ता एक रैली निकालते हुए गगरेट पहुंचेगे, जहाँ एसडीएम कार्यालय में नामांकन दाखिल करने के पश्चात उमेद पैलेस में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!