हिमाचल प्रदेश
पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जल शक्ति विभाग ने जारी की एडवाईजरी:सभी फील्ड अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां की रद् –
ऊना, 10 जुलाई – राज्य में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते उपभोक्ताओं तक पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करवाने के लिए विभाग की ओर से अपने फील्ड अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। इस बाबत प्रमुख अभियंता जल शक्ति विभाग, शिमला की ओर से एक एडवाईजरी जारी की गई है जिसमें फील्ड अधिकारियोंध्कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।
प्रदेश में लगातार भारी बारिश के चलते पेयजल योजनाएं प्रभावित हुई हैं जिसके चलते प्रदेश में पेयजल आपूर्ति में भी बाधा आई है। इसी के मध्यनजर विभाग ने यह कदम उठाया है। एडवाईजरी में कहा गया है कि सभी क्षतिग्रस्त योजनाओं को तुरंत बहाल किया जाएगा और इसके बारे में मुख्यालय को नियमित रूप से दिन में दो बार यानी सुबह 10 बजे और शाम 4 बजे सूचना देनी होगी।
एडवाईजरी में जल जनित बीमारियों के खतरे के प्रति भी आगाह किया गया है और किसी भी प्रकोप से बचने के लिए पानी की आपूर्ति से पहले पानी की शुद्धता को सुनिश्चित करने के लिए उचित सावधानी बरतने के भी आदेश दिये गए हैं। सभी जल आपूर्ति योजनाओं को कवर करते हुए स्रोत स्तर के साथ-साथ अंतिम छोर पर व्यापक जल परीक्षण सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये गए हैं।
पानी की शुद्धता के लिए उसमें ब्लीचिंग पाउडर की आवश्यक मात्रा डालकर सभी जलापूर्ति योजनाओं का क्लोरिनेशन सुनिश्चित किया जाएगा। वहीं टेल एंड प्वाइंट पर न्यूनतम निर्धारित अवशिष्ट क्लोरीन सुनिश्चित करना होगा। सभी जूनियर इंजीनियरों को विभिन्न टैंकों व डिलीवरी बिंदुओं पर उनके द्वारा जांचे गए अवशिष्ट क्लोरीन का रिकॉर्ड रखना होगा।
जल जनित बीमारियों के प्रकोप से बचने के लिए पानी के नमूनों के परीक्षण के लिए जल स्रोतों के क्लोरिनेशन के लिए मंडल व उपमंडल स्तर पर ब्लीचिंग पाउडर, फिटकरी और अन्य रसायनों का पर्याप्त स्टॉक सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये गए हैं।