विधायक बबलू के प्रयासों से लोहारा खड्ड पर पुल निर्माण के लिए 47 लाख रुपये मंजूर
- छात्रों को बरसात के दिनों में अब स्कूल आने-जाने में नहीं होगी परेशानी
अंब (प्रशांत शर्मा ): राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोहारा के विद्यार्थियों को बरसात के दिनों में स्कूल आने जाने में अब दिक्कत नहीं झेलनी पड़ेगी। विधायक सुदर्शन सिंह बबलू के प्रयासों से लोहारा खड्ड पर इस विद्यालय के लिए भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा 47 लाख रूपये का बजट स्वीकृत किया गया है। पुल का निर्माण होने से विद्यालय के विद्यार्थियों को बड़ा लाभ मिलने वाला है। क्योंकि बरसात के दिनों में लोहारा खड्ड उफान पर रहती है और इस कारण कई बार विद्यार्थियों को खड्ड का पानी उतरने की घंटा प्रतीक्षा करनी पड़ती थी। वहीं कई बार जब ऊपरी क्षेत्र में बारिश होती थी तो भी खड्ड में पानी आ जाता था। इससे छोटी उम्र के विद्यार्थियों को जान जोखिम में डालकर खड्ड को पार करना पड़ता था। यह समस्या पिछले लंबे समय से बनी हुई थी और इस समस्या का हल पुल बनने के बाद ही हो सकता था क्योंकि लोहारा स्कूल को आने जाने के अन्य कोई भी वैकल्पिक मार्ग नहीं है। विधायक बनने के बाद जब स्थानीय लोगों ने सुदर्शन सिंह बबलू को इस परेशानी के बारे में बताया तो विधायक ने इस समस्या के समाधान का प्राथमिकता से हल करने का लोगों से फायदा किया था। अब सरकार द्वारा खड्ड पर प्रस्तावित पुल निर्माण के बाद लोहारा स्कूल के लिए आवागमन आसान हो जाएगा।
फोटो : लोहारा खड्ड जहां स्कूल के लिए पुल का निर्माण प्रस्तावित है
वहीं स्थानीय राम लोक, बहादुर सिंह, अजय कुमार, नितिन शर्मा, विपिन कुमार, बूथ प्रधान करुण कुमार, पूर्व प्रधान दर्शन कुमार व लवलू शर्मा आदि ने विधायक सुदर्शन सिंह बबलू का आभार जताते हुए कहा कि उनकी वर्षों पुरानी मांग पूरी होने जा रही है। उन्होंने कहा कि इससे पहले के सरकारें आईं व गईं और कई जन प्रतिनिधियों ने इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया लेकिन उनकी जायज मांग पर ध्यान नहीं दिया। विधायक बबलू ने 2 वर्ष भीतर के पुल के निर्माण के लिए धन स्वीकृत करावाकर स्कूली बच्चों व क्षेत्र वासियों को बड़ा तोहफा दिया है।