मंडियों से खुली सरसों खरीदने वाले सावधान, नई बीमारी ने दी दस्तक, हिमाचल में आए मामले सामने
बाजार से खुली सरसों वाले सावधान रहें क्योंकि अब एक ऐसी बीमारी ने जन्म दे दिया है जिसमें हिमाचल में कई लोग रोग ग्रस्त हो गए हैं जिसके चलते हिमाचल प्रदेश प्रशासन ने सभी लोगों को सावधान कर दिया है कि वह मार्केट से लाई गई सरसों के तेल का प्रयोग ना करें।खुंडियां के अंतर्गत एक गांव में सरसों के आर्जीमोन सीड मिले तेल का सेवन करने से संक्रमण होने के बाद स्थानीय प्रशासन ने लोगों को सचेत करते हुए कहा है कि लोग सरसों की जांच के बाद ही तेल का उपयोग करें। जांच में पाया गया कि उक्त व्यक्ति ने खुंडियां की ही एक करियाना दुकान से सरसों का बीज खरीद कर तेल का सेवन किया था, जिससे वह ड्रॉप्सी नामक बीमारी की चपेट में आ गया। चिकित्सकों ने जांच में पाया कि तेल में आर्जीमोन सीड मिला होने के उसे बीमारी हुई, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया तथा इसकी गहन जांच की जा रही है और सरसों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। एसडीएम मनोज ठाकुर ने कहा कि सरसों के बीज की जांच के उपरांत ही निकाले गए तेल का सेवन करें।