पंचकूला : सेक्टर 9 की रेहड़ी मार्किट में लगी भयंकर आग से कई दुकानें हुई जलकर राख, दुकानदारों का करोड़ों रुपए का हुआ नुकसान
पंचकूला की रेहड़ी मार्केट में आग लगने से 100 से ज्यादा दुकानें जलकर राख हो गई। वीरवार-शुक्रवार आधी रात को पंचकूला के सेक्टर-9 की रेहड़ी मार्केट में भयंकर आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भंयकर रूप ले लिया। चारों तरफ आग की लपटों को देखकर दुकानदारों में हड़कंप मच गया।
तेजी से भड़की आग के कारण लगभग 100 दुकानें और उनके अंदर रखा सामान जलकर राख हो गया। आग बुझाने के लिए पंचकूला, डेरा बस्सी, चंडीगढ़, कालका, पिंजौर व आसपास के कई इलाकों से दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंची थीं। पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है लेकिन, सबसे पहले आग मार्केट में स्थित इलेक्ट्रानिक दुकान में लगी। इसके बाद आग ने अन्य दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।
आग बुझाने के लिए रात डेढ़ बजे तक पंचकूला और डेराबस्सी से दमकल विभाग की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी थीं लेकिन आग शांत होने के बजाय बढ़ती ही जा रही थी। मार्केट के दुकानदारों का कहना था कि आग से वह बर्बाद हो गए हैं। सारा सामान जलकर राख हो गया है।