हरियाणा

भारी बारिश से 125 के करीब  सड़कें यातायात के लिए बंद  अनावश्यक यात्रा ना करें लोग ; उपायुक्त चंबा ने जिला वासियों से की अपील कहा….नदी नालों से रहें दूर 

चंबा, 9 जुलाई
उपायुक्त एवं अध्यक्ष ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण  अपूर्व देवगन ने कहा है कि    लगातार  भारी बारिश के चलते   सभी महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं की उपलब्धता  सुनिश्चित बनाने को लेकर चंबा जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है।
 आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी अधिकारियों  को विशेष  सतर्कता रखने के निर्देश जारी किए
 हैं ।
अपूर्व देवगन ने  बताया कि ज़िले में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण  कारण लोक निर्माण विभाग,जल शक्ति विभाग समेत  विभिन्न विभागों की कई परियोजनाओं को नुकसान पहुंचा है। साथ में उन्होंने यह भी बताया कि प्रशासन का ध्यान लोगों की सुरक्षा पर है।  प्रशासन के तमाम अधिकारी  और आवश्यक मशीनरी एवं सहायक उपकरण फील्ड में तैनात किए गए हैं ।
अपूर्व देवगन ने बताया की दोपहर 1 बजे तक प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला में भारी बारिश से लगभग 125 के करीब  सड़कें यातायात के लिए बंद हैं ।
इसी तरह 301  विद्युत ट्रांसफार्मर और 61 पेयजल योजनाएं  भारी बारिश की वजह से प्रभावित हुई हैं ।
 इन्हें यथाशीघ्र बहाल करने के प्रयास जारी हैं। नदियों में जलस्तर खतरनाक तरीके से बढ़ा हुआ है। वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे भी जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
उन्होंने   बताया कि चमेरा डैम में सिल्ट भरने के कारण उनकी सफाई के लिए डैम के गेट खोले गए हैं। ऐसे में रावी नदी में जल स्तर और बढ़ सकता है। उन्होंने सभी नागरिकों व पर्यटकों से नदी-नालों के किनारे न जाने की अपील की है। उन्होंने आग्रह किया कि भारी बारिश को देखते हुए अनावश्यक यात्रा न करें, सुरक्षित स्थानों पर रहें और किसी प्रकार का जोखिम न उठाएं।
सावधानी बरतें और आपात स्थिति में तत्काल 1077 पर करें कॉल
चंबा, 9 जुलाई:  जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चंबा के अध्यक्ष एवं उपायुक्त अपूर्व देवगन ने लगातार जारी भारी बारिश के दृष्टिगत जिला वासियों से  सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने बताया कि मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा चंबा जिले के कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। उन्होंने सभी नागरिकों व पर्यटकों से नदी-नालों के किनारे न जाने व भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में जाने से बचने का आग्रह किया है।
  उन्होंने लोगों से अपील की कि खराब मौसम में अनावश्यक यात्रा पर न निकलें, सुरक्षित स्थानों पर रहें और किसी प्रकार का जोखिम न उठाएं ।
उपायुक्त ने समस्त पंचायत प्रधानों, गैर सरकारी संगठनों, ट्रैकर्स एवं नागरिकों से भी अनुरोध किया है कि वे इस बारे लोगों को जानकारी प्रदान करें ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके ।
उपायुक्त ने जिला वासियों से आग्रह किया है कि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में तत्काल जिला आपदा प्रबंधन केंद्र के टोल फ्री नम्बर 1077 अथवा दूरभाष नम्बर 01899-226950, 98166-98166, 97360-06786, 70185-80452 पर सूचित करें ।आपदा प्रबन्धन केन्द्र चौबीसों घंटे क्रियाशील है।
उपायुक्त ने कहा कि आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी विभागों को पूरी तरह मुस्तैद रहने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि सम्बन्धित विभागाधिकारियों द्वारा जिला में भारी बारिश के कारण अवरुद्ध हुए मार्गों को तत्काल प्रभाव से बहाल करने के साथ-साथ बिजली व पेयजल की व्यवस्था को सुचारू रखना सुनिश्चित बनाया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!