हरियाणा
CMनायब सिंह सैनी के समाधान शिविर में दूसरे दिन भी बड़ी तादाद में लोग हुए लाभान्वित : फसल खरीद का पैसा सीधा किसानों के खातों में वितरित
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आदेश पर जनता की समस्याओं के निवारण के लिए शुरू किए गए समाधान शिविर में दूसरे दिन भी बड़ी तादाद में लोग लाभान्वित हुए। मुख्यमंत्री के आदेशानुसार स्थानीय निकायों के अधिकारी बुधवार को 9 से 11 बजे तक समाधान शिविर में जनता की सहायता के लिए मौजूद रहे। प्रदेश के 22 जिलों में दूसरे दिन 573 लोग अपनी-अपनी समस्या लेकर समाधान शिविर में पहुँचे। इनमें से 161 समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। इस दौरान मात्र कुछ मिनटों में लाभान्वित हुए लोगों ने मुक्त कंठ से सरकार की इस पहल की प्रशंसा की।
हरियाणा सरकार द्वारा किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए फसल खरीद का पैसा सीधा उनके खातों में वितरित किया जा रहा है। सरकार की कार्यप्रणाली से अन्नदाता खुश नजर आ रहे हैं। अब तक धान किसानों को 5537 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान किया गया है।
प्रदेश में चालू खरीफ विपणन सीजन के दौरान मंडियों में धान व बाजरे की खरीद सुगमता से जारी है। अब तक विभिन्न मंडियों में 39,66,050 मीट्रिक टन धान की आवक हो चुकी है। कुल आवक में से 36,69,146 मीट्रिक टन की खरीद एजेंसियों द्वारा एमएसपी पर की गई है।