हरियाणा
हरियाणा के सोनीपत से भाजपा सांसद रमेश कौशिक को हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत
2019 में उनके चुनाव को चुनौती देने वाली याचिका हाईकोर्ट ने की खारिज
2019 में हुए लोक सभा चुनावों सोनीपत सीट से चुनाव जीते भाजपा के सांसद रमेश कौशिक के इस चुनाव को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में दाखिल याचिका हाईकोर्ट ने सिरे से खारिज कर दी है।
रमेश कौशिक के इस चुनाव को रद्द करने की मांग को लेकर उनके खिलाफ चुनाव लड़ चुके निर्दलीय उम्मीदवार रमेश खत्री ने 2019 में दायर चुनावी याचिका में आरोप लगाया था कि रमेश कौशिक ने अपने चुनावी खर्च का सही ब्यौरा नहीं दिया है। उन्होंने तय सीमा से ज्यादा अपने चुनाव में खर्च किया है और जनप्रतिनिधि कानून का उल्लंघन किया है। इसलिए उनकी इस चुनावी याचिका को स्वीकार करते हुए रमेश कौशिक के चुनाव को रद्द किया जाए।
हाईकोर्ट ने दोनो पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद इस याचिका को सिरे से खारिज करते हुए कहा है की याचिकाकर्ता ऐसा कोई तथ्य पेश नही कर पाया है जिससे उसके द्वारा लगाए आरोपों को साबित किया जाए, लिहाजा हाईकोर्ट ने याचिका को आधारहीन करार देते हुए इस याचिका को सिरे से खारिज कर दिया है।