प्रधानमंत्री ने एक बार फिर करी मनोहर सरकार की पारदर्शिता, निष्पक्षता और ई-गवर्नेंस पहलों की सराहना
ऑनलाइन व्यवस्था पर मजबूती से काम करने के लिए प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल की कार्यशैली को सराहा
विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के दौरान देशभर के लाभार्थियों से संवाद के दौरान रोहतक के अजायब गांव के लाभार्थी से प्रधानमंत्री ने किया संवाद
चंडीगढ़, 18 जनवरी- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा प्रदेशवासियों को सरकार की योजनाओं का लाभ देने के लिए शुरू की गई पारदर्शी, निष्पक्ष एवं ई गवर्नेंस पहलों को आज एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली, जब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने राज्य की जनता को आईटी के माध्यम से दी जा रही सेवाओं के लिए प्रो एक्टिव सर्विस डिलीवरी व्यवस्था की सराहना की।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आज विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के दौरान वर्चुअल माध्यम से देशभर के लाभार्थियों से सीधा संवाद कर रहे थे।
संवाद के दौरान जब प्रधानमंत्री ने हरियाणा के रोहतक जिले के अजायब गांव के लाभार्थी संदीप से बातचीत की और पूछा कि क्या उन्हें प्रधानमंत्री सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है या नहीं। इस पर संदीप ने बताया कि उन्हें व उनके गांवों के अन्य किसानों को इस योजना का लाभ मिल रहा है। इसी प्रकार, प्रधानमंत्री ने जब राशन कार्ड के बारे में पूछा तो संदीप ने बताया कि उनका राशन कार्ड बना हुआ है और उन्हें नियमित रूप से समय पर राशन मिलता है। राशन मिलने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आ रही है।
इस दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आईटी प्लेटफार्म के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं व सेवाओं को जमीनीस्तर तक सुनिश्चित करने के लिए किए जा रहे समर्पित प्रयासों के लिए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की कार्यशैली की सराहना की।
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने हरियाणा के सभी लाभार्थियों की ओर से प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए विश्वास और मार्गदर्शन ही हमें अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने और अंत्योदय के संकल्प को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।