हरियाणा

अंत्योदय’ उत्थान पथ पर तेजी से आगे बढ़ रही ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’- स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल

 

 

समाज में अंतिम पायदान के व्यक्ति को मिल रहा ‘अंत्योदय’ योजनाओं का लाभ

 

गांवों को कवर करने के बाद ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ ने शहरी क्षेत्रों में दी दस्तक

 

चंडीगढ़, 18 जनवरी-‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ यात्रा जिला यमुनानगर में ‘अंत्योदय’ उत्थान पथ पर तेजी से आगे बढ़ रही है। नगर निगम क्षेत्र में स्थित तेजली स्टेडियम  में आयोजित कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री श्री कंवरपाल  ने ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ का गर्मजोशी से स्वागत करने उपरांत प्रदर्शनी का अवलोकन किया और पात्र व्यक्तियों को सरकार की ‘अंत्योदय’ व ’जनकल्याणकारी’ योजनाओं का लाभ उठाने के लिए जागरूक व प्रेरित किया। इस अवसर पर केंद्र व हरियाणा सरकार की उपलब्धियों पर आधारित शॉर्ट फिल्म का भी प्रसारण किया गया तथा लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित कलेंडर व प्रचार सामग्री का वितरण भी किया गया।

अंत्योदय’ व ‘गरीब’ का कल्याण होता है प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की प्रत्येक योजना का लक्ष्य
स्कूल शिक्षा मंत्री श्री कंवरपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की ‘गारंटी’ वैन ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के रूप में सीधे लाभार्थियों तक पहुंच रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के गरीबों का कल्याण हो रहा है। भारत का सांस्कृतिक तथा वैज्ञानिक गौरव भी निरंतर बढ़ रहा है। आजादी के अमृत काल में देश के हर नागरिक तक सभी सुविधाओं का लाभ पहुंचाने और सभी पात्र नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से देशभर में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ निकाली जा रही है। उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की भावना से प्रेरित इस संकल्प यात्रा के दौरान शहरी क्षेत्रों और ग्राम पंचायतों में कार्यक्रमों का आयोजन कर आमजन को सरकार की ‘अंत्योदय’ व ‘गरीब’ कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है। उन्होंने विभिन्न सरकारी योजनाओं से हितग्राहियों के जीवन में आए सकारात्मक बदलावों के बारे में जानकारी भी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की प्रत्येक योजना का लक्ष्य ‘अंत्योदय’ व ‘गरीब’ कल्याण होता है।

 

विकसित भारत संकल्प यात्रा हो रही है मिल का पत्थर साबित, लोगों को मिल रहा है सरकार की योजनाओं का लाभ

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के प्रयासों से व्यवस्था परिवर्तन का दौर चला है उसी का परिणाम है कि समाज के अंतिम व्यक्ति को घर बैठे सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। सरकार की योजनाओं से वंचित लोगों को भी लाभ देने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प एवं जनसंवाद यात्रा एक मील का पत्थर साबित होगी।

 

मुख्य अतिथि ने दिलाई भारत को ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ राष्ट्र बनाने की शपथ-

‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने विभिन्न विभागों की ओर से लगाई हुई स्टॉल का निरीक्षण भी किया। उन्होंने उपस्थित नागरिकों,अधिकारियों व कर्मचारियों को भारत को ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ राष्ट्र बनाने के संकल्प की शपथ दिलाई और पात्र लाभार्थियों को सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में केंद्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी उपलब्धियों पर आधारित शॉर्ट फिल्म का भी प्रसारण किया गया। ‘मेरी कहानी मेरी जुबानी’ के पात्र लाभार्थियों ने अनुभव साझा किए। इस दौरान आमजन को सरकार की अंत्योदय व जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित प्रचार सामग्री सहित कैलेंडर व प्रेशर का वितरण  किया गया।

लोगों की उम्मीदें पूरी कर रही मोदी की‘गारंटी’ वाली गाड़ी-विधायक श्री घनश्याम दास अरोड़ा

विधायक श्री घनश्याम दास अरोड़ा ने लाभार्थियों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ लोगों की उम्मीदें पूरी करते हुए उन्हें लाभान्वित कर रही है। उन्होंने कहा कि आज ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ नगर परिषद में पहुंची है जो शहरवासियों के लिए सौभाग्य की बात है। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का लक्ष्य हर उस व्यक्ति तक पहुंचना है जो किसी कारणवश भारत सरकार की योजनाओं से वंचित रह गया है। उन्होंने कहा कि ‘मोदी की गारंटी’ वाली वाली गाड़ी जहां भी जा रही है लोगों की उम्मीदें पूरी कर रही है। उन्होंने कहा कि यात्रा शुरू होने के बाद प्रधानमंत्री ‘उज्ज्वला’ गैस कनेक्शन व आयुष्मान कार्ड के लाभार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि पहली बार इसके जरिए देशव्यापी स्वास्थ्य जांच की जा रही हैं।

विकसित भारत जनसंवाद संकल्प यात्रा  कार्यक्रम में  सैकड़ों लोगों ने प्रधानमंत्री का संबोधन सुना। प्रधानमंत्री ने संकल्प यात्रा के बारे में सभी को बधाई दी और कहा कि यह यात्रा देश के हर क्षेत्र में पहुंच कर वंचित लोगों को सरकार की योजना का लाभ दे रही है। सभी लोगों को विकसित भारत संकल्प यात्रा का सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस यात्रा को लेकर लोगों में काफी उत्साह है और लोगों के उत्साह को देखकर निर्णय लिया है कि यह यात्रा फरवरी तक चलाई जाए। प्रधानमंत्री ने योजना के लाभ लेने वाले 4 लाभार्थियों से बात की जिनमें रोहतक हरियाणा के किसान संदीप ने भी प्रधानमंत्री से बातचीत की। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के कार्य की भी सराहना की। देश के हर नागरिक को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले इसके लिए सभी देश वासियों से सहयोग की कामना की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!