चंडीगढ़

घाटा पड़ा, तो बेचने लगा चिट्टा, लारेंस गैंग से धमकी मिली तो रखी पिस्टल, गिरफ्तार

 

चंडीगढ़, 18 जुलाई: फेज-7, मोहाली स्थित बार्गेन बर्गर फॉस्ट फूड रेस्टोरेंट का कारोबार न चला तो इस रेस्टोरेंट के मालिक ने चिट्टे की तस्करी शुरू कर दी और लारेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिली तो उसने अपने पास एक देसी कट्टा भी रख लिया। ऐसे शख्स को डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल (डीसीसी) की टीम ने सैक्टर-32 ए/बी डिवाइडिंग रोड के पास से 74.74 ग्राम चिट्टा, 28 हजार की ड्रग मनी, एक देसी कट्टा व तीन जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान सैक्टर-32-सी के मकान नंबर-2008/11 निवासी दीपक कुमार उर्फ दीपू (28) के रूप में हुई है। आरोपी की पुलिस ने फॉरच्यरूनर गाड़ी भी जब्त की है। पुलिस की फिलहाल तफ्तीश जारी है।
डीसीसी के डीएसपी ने मंगलवार को प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान बताया कि 12 जुलाई को इंस्पैक्टर जसमिन्द्र सिंह की सुपरविजन में एएसआई राहुल भारद्वाज व अन्य पुलिस टीम ने सैक्टर-32 ए/बी डिवाइडिंग रोड पर नाकाबंदी की हुई थी। पुलिस आने-जाने वाले वाहनों की चैकिंग कर रही थी कि 66 केवी ग्रिड सब स्टेशन की तरफ से एक फॉरच्यरूनर गाड़ी के चालक को पुलिस ने रोक लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह मूल रूप से प्रेम नगर, फिरोजपुर कैंट का रहने वाला है और अब वह चंडीगढ़ के सैक्टर-32 में रहता है। पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो वहां से पुलिस को एक देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, 74.74 ग्राम चिट्टा व 28 हजार रुपयों की ड्रग मनी मिली। जिसके चलते आरोपी के खिलाफ डीसीसी ने सैक्टर-34 थाने में आर्म्स एक्ट व एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया।
रेस्टोरेंट में 15 लाख का नुकसान हुआ, तो बन गया तस्कर
पुलिस के मुताबिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने फेज-7 मोहाली में बार्गेन बर्गर नाम से रेस्टोरेंट खोला था, जिसके लिए उसने बैंक से लाखों का लोन भी लिया था। इस कारोबार में उसे 14/15 लाख का घाटा हुआ तो वह चिट्टे की तस्करी करने लगा। पिछले दो सालों से आरोपी तस्करी कर रहा है। आरोपी पंजाब से चिट्टा लाकर ट्राईसिटी में अपनी फॉरच्यरूनर में जा-जा कर सप्लाई करता था।
मर्डर केस में समझौता नहीं किया, तो लारेंस गैं से मिली थी धमकी
पुलिस जांच में सामने आया कि सैक्टर-32 में 2021 में दीपक कुमार उर्फ दीपू के फ्रेंड निखिल की हत्या की गई थी। इस केस में पुलिस ने अभय उर्फ अभि को गिरफ्तार किया था, जो लारेंस बिश्नोई व दीपू बनूड़ गैंग का करीबी बताया जाता है। दीपू को लारेंस बिश्नोई गैंग के करीबी काली राजपूत ने फोन पर धमकी दी थी कि अगर मर्डर केस में उसने समझौता नहीं किया तो वह उसे मार देंगे। जिसके चलते आरोपी ने जीरकपुर से किसी से देसी कट्टा व कारतूस खरीदे थे, जो अब पुलिस ने बरामद कर लिए हैं।

????????????????????????????????????

डीसीसी ने चिट्टे की तस्करी करने वाला एक और दबोचा, क्लासमेट भी धरा
चंडीगढ़, 18 जुलाई: सैक्टर-42 स्थित गर्वमेंट गल्र्स कालेज के पास से भी डीसीसी ने एक युवक को 16.26 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के क्लासमेट को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों की पहचान हिसार के बरवाला निवासी मंजीत पुनिया (26) व उसके चाइल्डहुड फ्रेंड/क्लासमेट सोमदीप श्योकंद (24) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सैक्टर-36 थाने में केस दर्ज करवाया है।
डीएसपी विकास श्योकंद के अनुसार डीसीसी के इंस्पैक्टर जसमिन्द्र सिंह की सुपरविजन में एएसआई राजेश कुमार अन्य पुलिस टीम के साथ सैक्टर-42 स्थित गवमेंट गल्र्स कालेज के पास पेट्रोलिंग कर रहे थे। इसी दौरान शक के आधार पर पुलिस ने एक युवक को रोका, जिसने बताया कि वह सैक्टर-80 मोहाली निवासी मंजीत है, जो मूल रूप से हिसार के बरवाला का रहने वाला है। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 16.26 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ सैक्टर-36 थाने में एनडीपीएस एक्ट-21 के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया।
10 लाख नहीं दिए तो पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार: परिजन
उधर सोमदीप के परिजनों ने कहा कि पुलिस ने पिछले शनिवार से उसे अवैध हिरासत में रखा हुआ था। जबकि वह तो चंडीगढ़ में सीटीयू की परीक्षा देने आया था। और तो और पुलिस ने तो  उसे परीक्षा भी देने नहीं दी। परिजनों ने कहा कि उन्हें व्हाट्स पर बार-बार पुलिस की कॉल आ रही थी कि अगर सोमदीप को छुड़वाना है, तो दस लाख लेकर पहुंचो। जब उन्होंने रुपए नहीं दिए तो पुलिस ने उसे ड्रग्स के केस में झूठा फंसा दिया। इस बारे में डीएसपी विकास श्योकंद ने कहा कि पुलिस इस ऐंगल को भी वैरीफाई कर रही है कि आखिर किसने उसके परिजनों को फोन किया।
क्लासमेट के गूगल-पे में डलवाए जाते थे ड्रग्स के रुपए: डीएसपी
डीएसपी ने बताया कि मंजीत के क्लासमेट सोमदीप के गूगल पे पर ड्रग्स के रुपए लिए जाते थे, जो आगे अपनी मां के खाते में ट्रांसफर करता था। उन्होंने कहा कि उसके खाते में 6 से 7 लाख रुपए तक आ चुके हैं, जिसके चलते जांच के बाद पुलिस ने सोमदीप को भी गिरफ्तार किया।

 

क्राइम ब्रांच ने लेडी ड्रग पेडलर सहित दो को किया गिरफ्तार, 69.5 ग्राम चिट्टा बरामद
चंडीगढ़, 18 जुलाई: क्राइम ब्रांच की टीम ने एक लेडी ड्रग पेडलर सहित दो को गिरफ्तार कर कुल 69.5 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मौली कांप्लेक्स निवासी अन्नु (25) व डड्डू माजरा कालोनी निवासी सन्नी (24) के रूप में हुई है। क्राइम ब्रांच ने आरोपियों का पुलिस रिमांड हासिल कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
एसपी क्राइम केतन बंसल की सुपरविजन में डीएसपी क्राइम उदयपाल सिंह व क्राइम ब्रांच के इंस्पैक्टर सतविन्द्र सिंह की टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान 14 जुलाई को सैक्टर-25 स्थित रैली ग्राउंड से मौली कांप्लेक्स निवासी अन्नु को 49.50 ग्राम चिट्टा बरामद किया था। दरअसल पुलिस को अन्नु के बारे में पहले से पकड़े हुए ड्रग पेडलरों से जानकारी हासिल हुई थी कि वह शहर में धड़ल्ले चिट़्टे का काला कारोबार करती आ रही है। क्राइम ब्रांच ने सैक्टर-11 थाने में उसके खिलाफ केस दर्ज करवाकर उसे उसे कोर्ट में पेश कर उसका 4 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया। पुलिस रिमांड के दौरान उसने बताया कि वह डड्डू माजरा के सन्नी से सस्ते दामों पर चिट्टा लाकर आगे महंगे दामों पर सप्लाई करती है। उसकी निशानदेही पर क्राइम ब्रांच ने सन्नी को भी धर दबोचा और उसके पास से पुलिस को 20 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि सन्नी आगे दिल्ली से सस्ते दामों से लाकर यहां के ड्रग पेडलरों को सप्लाई करता था।  पुलिस ने सन्नी का भी अदालत से दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है।
अन्नु का पूरा परिवार ड्रग पेडलर, भाई शम्मी फरार
पुलिस के अनुसार अन्नु का पूरा परिवार ड्रग्स का काला कारोबार करता है। इसके अलावा उसका भाई शम्मी पर भी एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज हो रखा है। इस समय शम्मी फरार है। पुलिस उसके पूरिवार पर नजर बनाए हुए है। पुलिस का कहना है कि नशे का कारोबार करने वाले एक भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा।
सन्नी पर पहले भी एनडीपीएस का केस
पुलिस का कहना है कि सन्नी मेन ड्रग सप्लायरों में से आता है। उसके खिलाफ 2019 में भी मलोया थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ था, लेकिन जमानत के बाद वह फिर से ड्रग्स की तस्करी करने लगा। आरोपी सन्नी दिल्ली से चिट्टा लाता है।

गुरुद्वारा साहिब में पाठी के भेस में बैठा 24 सालों से फरार बाबा बलात्कारी गिरफ्तार
चंडीगढ़, 18 जुलाई: यूपी के जिला बदायूं के एक गुरुद्वारा साहिब में भेस बदलकर पीओ सेल की टीम सेवा करती रही और किडनैपिंग व गैंगरेप के 24 साल पुराने केस में पाठी के भेस में बैठे बलात्कारी बाबा को आखिरकार पीओ सेल की टीम ने दबोच ही लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान बदायूं के गांव अमनाबाद निवासी हरि चंद (48) साल के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस की तफ्तीश जारी है।
पीओ सेल के डीएसपी विकास श्योकंद ने प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान बताया कि 6 दिसंबर-1999 को एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि उसके कुल 9 बच्चे हैं, जिनमें से उसकी 15 साल की बेटी को उसके साथ काम करने वाले प्रेमपाल, महिन्द्र सिंह, हरि चंद, शीश पाल व प्रीतम सिंह ने किडनैप कर उसका बलात्कार कर डाला। उसकी शिकायत पर मनीमाजरा थाने में आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 363,366,376,342,506,34 के तहत केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर किया था। जमानत मिलने के बाद आरोपी हरि चंद कोर्ट में पेश नहीं हुआ, जिसके चलते कोर्ट ने 20 फरवरी 2004 को उसे भगौड़ा करार कर दिया था। पिछले 19 साल से आरोपी फरार था और अब उसको गिरफ्तार करने के लिए पीओ सेल के इंचार्ज इंस्पैक्टर हरिओम शर्मा की सुपरजिवन में एक टीम बनाई गई। जिसमें एएसआई बलविन्द्र सिंह, कांस्टेबल वकील सिंह व कांस्टेबल प्रवीन कुमार को शामिल किया गया। पुलिस को टैक्निकल सविलांस की मदद से पता चला कि आरोपी इस समय बदायूं के एक गुरुद्वारा साहिब में पाठी के भेस में बैठा है। पुलिस पिछले तीन माह से आरोपी के पीछे लगी थी और कई दिनों तक पुलिस भेस बदलकर गुरुद्वारा साहिब में सेवा करती रही और आखिर में पुलिस को जब पूरी जानकारी मिली तो पुलिस ने गुरुद्वारा साहिब से पाठी के भेस में बैठे बलात्कारी बाबा को 17 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया।

 

 

 

ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को पीछे से मारी टक्कर, मौत, आरोपी फरार

चंडीगढ़, 18 जुलाई: इंडस्ट्रियल एरिया फेज-2 स्थित शराब के ठेके के पास एक ट्रक चालक ने पीछे से मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी और इस हादसे में उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान फेज-1, रामदरबार निवासी सुमित कुमार (26) के रूप में हुई है। सैक्टर-31 थाना पुलिस ने जगतपुरा निवासी श्री कृष्ण की शिकायत पर ट्रक नंबर-सीएच-01बीसी-9820 के चालक पर केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
श्री कुष्ण ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 17 तारीख को वह इंडस्ट्रियल एरिया फेज-2 के एक ढाबे में बैठा हुआ था। इसी  दौरान उक्त ट्रक नंबर के चालक ने मोटरसाइकिल सवार को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल हुए मोटरसाइकिल सवार को तुरंत सैक्टर-32 के अस्पताल में पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं मौके से आरोपी ट्रक सहित फरार हो गया। पुलिस ट्रक नंबर के जरिए आरोपी की तलाश कर रही है।

हल्लोमाजरा से डीसीसी ने अवैध शराब की 38 पेटियों के साथ बोलेरो कार ड्राइवर धरा

चंडीगढ़, 18 जुलाई: डीसीसी की टीम ने हल्लोमाजरा चौक के पास से एक महिन्द्रा पिकअॅप गाड़ी के ड्राइवर को अवैध शराब की 38 पेटियों के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान रोहतक के रहने वाले अजय प्रताप सिंह के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ सैक्टर-31 थाने में एक्साइज एक्ट-61-1-14 के तहत केस दर्ज किया गया है।
डीसीसी के मुताबिक 17 जुलाई को पुलिस टीम हल्लोमाजरा चौक के पास पेट्रोलिंग कर रही थी। इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सफेद रंग की महिन्द्रा पिकअॅप बोलेरो गाड़ी नंबर-एचआर-15-डी-7070 को रुकवा लिया। पुलिस पूछताछ में ड्राइवर ने अपना नाम व पता बताया। पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें से अवैध शराब के पव्वों की 38 पेटियां निकली। पुलिस ने जब ड्राइवर से शराब ले जाने का लाइसेंस/परमिट मांगा, तो वह दिखा न सका। जिसके चलते आरोपी के खिलाफ सैक्टर-31 थाने में केस दर्ज कर करवाकर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया।
अवैध शराब की 25 पेटियों के साथ एक और गिरफ्तार
उधर स्थानीय पुलिस ने मनीमाजरा स्थित शिवाल्कि गार्डन के पास से अवैध शराब की 25 पेटियों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान पिंजाैर के रहने वाले भाग चंद (55) के रूप में हुई है। आरोपी हिमाचल नंबर की आल्टो कार में ले जा रहा था। पुलिस के अनुसार वह चंडीगढ़ से सस्ते रेट में ले जाकर हिमाचल में महंग रेट में सप्लाई करने जा रहा था। आरोपी के खिलाफ मनीमाजरा थाने में एक्साइज  एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!