Update Punjab/Crime Brief: कार की चपेट में आने से 1 साल के बच्चे की मौत
कार की चपेट में आने से 1 साल के बच्चे की मौत
चंडीगढ़, 16 नवंबर: गांव मलोया में कार की टक्कर लगने से घर के बाहर खेल रहे एक साल के बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान डड्डूमाजरा के रहने वाले टैक्सी चालक पंकज के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को बाद में छोड़ दिया।
पुलिस ने बताया कि हादसा मलोया के सरकारी स्कूल के पास वीरवार शाम करीब 6 बजे हुआ। बच्चा खेलता हुआ सड़क पर कार के सामने आ गया। बच्चे के अचानक सामने आने पर आरोपी टैक्सी चालक तुरंत ब्रेक नहीं लगा पाया। इससे बच्चा कार के नीचे आ गया। जिसे तुरंत अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक बच्चे की पहचान आतिफ खान के रूप में हुई है। मलोया पुलिस ने उसके पिता मोहम्मद मुबारक की शिकायत पर केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि मोहम्मद मुबारक के पहले बेटे की मौत भी एक्सीडेंट में हुई थी।
ऑपरेशन सेल ने 267 ग्राम चिट्टे के साथ युवक गिरफ्तार
चंडीगढ़, 16 नवंबर: ऑपरेशन सेल की टीम ने सैक्टर-17 के बस स्टैंड की पिछली साइड से एक युवक को 297 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान नई दिल्ली, हाउसिंग कांप्लेक्स, ककराला निवासी 26 वर्षीय नवीन के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ सैक्टर-17 थाने में एनडीपीएस एक्ट-21 के तहत केस दर्ज कर पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में सामने आया कि आरोपी दिल्ली से सस्ते दामों पर लाकर यहां महंगे दामों में सप्लाई करने आया था, लेकिन ऑपरेशन सेल की टीम ने उससे पहले ही उसे धर दबोच लिया।
शहर में दो जगहों चोरी की वारदातें
चंडीगढ़, 16 नवंबर: शहर में दो जगहों पर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गाय। इनमें से एक वारदात सैक्टर-30 में हुई जबकि दूसरी वारदात को सैक्टर-49 में अंजाम दिया गया। संबंधित थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पहली शिकायत में सैक्टर-30-ए निवासी जतिन्द्र मोहन ने कहा कि किसी ने इंडस्ट्रियल एरिया स्थित उनके प्लॉट नंबर-147/148 से केबल तार व फिटिंग चुरा ली। शिकायत के आधार पर इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया। उधर दूसरी शिकायत में सैक्टर-49-डी के मकान नंबर-2820/1 निवासी पंकज कुमार ने कहा कि किसी ने उनके घर से उनका पर्स चुरा लिया, जिसमें 12 हजार कैश व जरुरी दस्तावेज थे। इसके अलावा घर से एक लैपटॉप व घड़ी भी चुराई। शिकायत मिलने के बाद सैक्टर-49 थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
सीएसआईआर में सोलर सिस्टम से तार चोरी करता धरा
चंडीगढ़, 16 नवंबर: सैक्टर-30 स्थित सीएसआईआर में सोलर सिस्टम से तार चोरी करते हुए एक आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया। उसकी पहचान मोहाली के गांव तोगां निवासी सरवन सिंह (30) के रूप में हुई है। इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस ने उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 380,411 के तहत केस दर्ज किया। पुलिस ने शुक्रवार आरोपी को कोर्ट में पेश किया। जहां अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
स्लिप रोड से व्यक्ति का मोबाइल छीनकर दो लोग फरार
चंडीगढ़, 16 नवंबर: सैक्टर-54 स्थित फर्नीचर मार्किट के पास स्लिप रोड पर दो अज्ञात शख्स सैक्टर-25 निवासी पहलवान का मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गए। पीड़ित आरोपियों के पीछे भी भागा, लेकिन दोनों आरोपी भागने में सफल रहे। किसी राहगीर के चलते पहलवान पुलिस को शिकायत दी। शिकायत के आधार पर सैक्टर-39 थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है ताकि आरोपियों की पहचान हो सके।