चंडीगढ़

सैक्टर-23 व धनास के दो चोर गिरफ्तार, रॉयल एनफील्ड व एक्टिवा बरामद

चंडीगढ़, 17 जुलाई: सैक्टर-23 व धनास के रहने वाले दो चोरों को सैक्टर-17 थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने रॉयल एनफील्ड व एक एक्टिवा बरामद कर लिया है। आरोपियों की पहचान सैक्टर-23-सी निवासी दलीप सिंह गुसाई व धनास निवासी सरफूदीन उर्फ समीर उर्फ मुल्ला के रूप में हुई है। आरोपियों से बरामद हुए वाहनों के बाद सैक्टर-17 थाने में ईएफआईआर के तहत दर्ज दो केसों को सुलझा लिया गया है।
फेज-10 मोहाली निवासी संचित ने 24 मार्च को सैक्टर-17 थाने में ईएफआईआर दर्ज करवाई थी। जिसमें कहा गया था कि वह उस दिन सैक्टर-22 में किसी काम से गया था। उसने बताया था कि सैक्टर-22 के एससीओ नंबर-743-744 के सामने किसी ने उसका रॉयल एनफील्ड बुलेट नंबर-एचपी-29सी-2729 चुरा लिया था। इसी तरह झामपुर के भुल्लर एन्क्लेव निवासी अनिल ने भी ऐसे ही ईएफआईआर दर्ज करवाई थी, जिसमें उसने कहा था कि सैक्टर-23 के सरकारी स्कूल के बाहर से 26 फरवरी को  किसी ने उसका एक्टिवा स्कूटर नंबर-सीएच-01एए-2694 चुरा लिया था। एसएचओ-17 राजीव कुमार व सैक्टर-22 चौकी इंचार्ज सुरिन्द्र की सुपरविजन में आरोपियों को पकड़ने के लिए एक टीम बनाई। पुलिस टीम ने वारदातस्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला और आरोपियों के बारे में जानकारी मिलते ही पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर आरोपियों से दोनों वाहन बरामद कर लिए।

 

एनडीपीएस एक्ट के 64 केसों में बरामद 228.504 किलो ड्रग्स नष्ट

चंडीगढ़, 17 जुलाई: ड्रग्स डिस्पोजल के लिए एक राष्टव्यापी अभियान नई दिल्ली से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की। इस अभियान में पंजाब के राज्यपाल एंव चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित, डीजीपी यूटी प्रवीर रंजन पंजाब राजभवन से ऑनलाइन शामिल हुए।
पुलिस के अनुसार शहर के विभिन्न थाना पुलिस द्वारा एनडीपीएस के 64 केसों में बरामद 228.504 किलो नशा नष्ट कर दिया गया। यह सारा नशा डेरा बस्सी स्थित पंजाब कैमिकल कार्पोरेशन लिमिटेड में नष्ट किया गया है।  ड्रग्स डिस्पोजल कमेटी के चेयरमेन एसपी केतन बंसल, एनसीबी सुप्रीटैंडेंट मीरा कुमार मीणा, डीएसपी क्राइम उदयपाल सिंह मौजूद रहे। पुलिस के मुताबिक नष्ट किए गए नशे में 3 किलो 751 किलो चिट्टा, 211.588 किलो भुक्की, 6 किलो 248 ग्राम चरस, 880 कैप्सूल्स, 6 किलो 902 ग्राम गांजा, 15 ग्राम आईस व 151 नशीले इंजैक्शन थे।

खुड्डा लाहौरा में मोटरसाइकिल चुरा रहे फिरोजपुर के रहने वाले तीन गिरफ्तार
चंडीगढ़, 17 जुलाई: गांव खुड्डा लाहोरा में मोटरसाइकिल चुरा रहे फिरोजपुर के रहने वाले तीन आरोपियों को रंगे हाथ काबू कर लिया गया। आरोपियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। उनकी पहचान मक्खन सिंह, गुरविन्द्र सिंह व गुरजंट सिंह के रूप में हुई है। सारंगपुर थाना पुलिस ने खड्डा लाहौरा के रहने वाले सुरिन्द्र सिंह की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में सुरिन्द्र सिंह ने बताया कि वह खुड्डा लाहौरा के मकान नंबर-8 में रहता है। 15/16 की रात को उक्त तीन युवक उसका मोटरसाइकिल चुरा रहे थे। जिन्हें रंगे हाथ काबू कर लिया गया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!