चंडीगढ़, 26 सितंबर: फिरोजपुर के दो ड्रग पेडलरों को सैक्टर-34 थाना पुलिस ने चिट्टे व 20 हजार की ड्रग मनी के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान पहचान लवप्रीत सिंह उर्फ लव्ली और लखविंदर सिंह उर्फ लक्खा के रूप में हुई है।
डीएसपी साऊथ दलबीर सिंह व एसएचओ-34 बलदेव कुमार की सुपरविजन में पुलिस टीम ने 19 सितंबर को श्री मुक्तसर साहिब के गिदड़बाहा निवासी नवजीवन कुमार उर्फ साजन को गिरफ्तार कर उससे 44 ग्राम चिट्टा बरामद किया था। रिमांड के दौरान उसने दो नशे के तस्करों का नाम कबूला था। जिसके चलते पुलिस ने अब दो और नशा सप्लायरों को पकड़ा है। इनसे पुलिस ने 20 हजार रूपये ड्रग मनी भी बरामद की है। वहीं इनके घरों से 28.68 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। ऐसे में कुल 73.08 ग्राम चिट्टा पुलिस ने इस मामले में पकड़ा है। पुलिस ने नवजीवन को सैक्टर- 45सी और डी के मोड़ से नाके के दौरान मोटरसाइकिल पर सवार नवजीवन को रोक उससे पूछताछ करते हुए चिट्टा बरामद किया था। 23 साल का लवप्रीत 12वीं पास है और बेरोजगार था। वहीं 19 साल का लखविंदर नौवीं पास है और खेती करता था। जांच में दोनों आरोपियों ने कबूला कि वह चिट्टा अपने एक दोस्त लवजीत से खरीदते थे, जो जिसकी सिप्पा नामक व्यक्ति के लिए काम करता है, जो इस समय फिरोजपुर जेल में बंद है। वह जेल से ही नशे का व्यापार करता है। सिप्पा के कहने पर लवजीत नशा लेकर आता था और आगे बेचता था। इसके बाद इसे चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा के इलाकों में सपलाई करते थे। पुलिस का कहना है कि लवजीत अभी फरार है। उसके घर पर रेड की गई थी। लवजीत सिंह उर्फ भोला भी फिरोजपुर का रहने वाला है। उस पर दंगा करने का एक और एनडीपीएस के दो मामले पंजाब में दर्ज हैं। यह वर्ष 2020 से 2023 के बीच के हैं।